Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया दैनिक जीवन के विज्ञान से जगमगाया समर कैम्प

दैनिक जीवन के विज्ञान से जगमगाया समर कैम्प

by Tejas Khabar
दैनिक जीवन के विज्ञान से जगमगाया समर कैम्प
  • जिला विद्यालय निरीक्षक एस०पी० यादव ने एक दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का किया उद्घाटन
  • नेशनल अन्वेषिका एक्सपेरिमेंटल स्किल टेस्ट में ऑनलाइन चुने जायेंगे प्रतिभागी मिलेगी छात्रवृति

औरैया। नगर पालिका इण्टर कॉलेज औरैया में चल रहे ग्रीष्म कालीन कैम्प में प्रधानाचार्य सुनील मिश्र द्वारा आयोजित छात्र/छात्राओं हेतु रिसोर्स पर्सन मोहित सिंह (विज्ञान शिक्षक), वैदिक इण्टर कालेज दिबियापुर की एक दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक एस पी यादव ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को हमेशा जिज्ञासु रहने को प्रेरित किया तथा शासन की मंशानुरूप समर कैंप आयोजित करने पर प्रधानाचार्य सुनील मिश्र व् रिसोर्स पर्सन मोहित सिंह को बधाई दी |

यह भी देखें : दिल्ली की सातों सीटों पर मतदान जारी

रिसोर्स पर्सन ने इस कार्यशाला में प्रकाश का सीधी रेखा में चलना, प्रकाश का परावर्तन, अपवर्तन, पूर्ण आंतरिक परावर्तन, वर्ण विक्षेपण, श्वेत प्रकाश में रंग नहीं बल्कि ऊर्जा के रूप में तरंगों का होना, पृष्ठ तनाव की व्याख्या चलनी से, पानी मे सूई से छेद करना फिर भी उल्टे पानी भरे गिलास से पानी का न गिरना, सिक्का करे टकटक, समझदार गेंद, कटी ऊँगली का द्रष्टि भ्रम सम्बन्धी प्रयोगों के अलावा बल व दाब तथा ध्वनि/प्रकाश की चाल से संबंधित अनेक प्रयोग करके दिखाए और सरलतम तरीके से उनकी विज्ञान समझाई ।

यह भी देखें : इटावा में स्लीपर बस में लगी आग,एक मरा,11 घायल

बच्चों ने भी अनेकों प्रश्नों के उत्तर जानकर अपनी जिज्ञासा शान्त की । उनके इस गतिविधि आधारित प्रयोगों से बच्चों ने खूब आनन्द लिया और अपना ज्ञानवर्धन किया । कार्यशाला के अंत में प्रधानाचार्य सुनील मिश्र ने जिला विद्यालय निरीक्षक एस पी यादव व् रिसोर्स पर्सन मोहित सिंह का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया | इस अवसर पर अभिषेक त्रिवेदी, अजय मिश्रा, अलोक शुक्ला, हिमाशु पोरवाल आदि शिक्षक तथा आकाश त्रिपाठी, रिषभ द्विवेदी, संगीता पाल आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे |

You may also like

Leave a Comment