Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग,लाखों का नुकसान

रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग,लाखों का नुकसान

by Tejas Khabar
रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग,लाखों का नुकसान
  • मकान मालिक परिवार समेत फंसे, दमकल विभाग ने सभी को सुरक्षित निकाला
  • लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर की जांच

दिबियापुर (औरैया)। नगर के फफूंद दिबियापुर मार्ग पर एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। ऊपरी मंजिल पर फंसे परिवार को किसी प्रकार से बाहर निकाला गया। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। शुक्रवार की देर रात लगभग 12 बजे फफूंद-दिबियापुर मार्ग पर स्थित दिल्ली पिज्जा प्वाइंट के मालिक चंदन गुप्ता पुत्र प्रदीप गुप्ता निवासी इंद्रा नगर दिबियापुर दुकान बंद करके चले गए थे। देर रात लगभग 12 बजे लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देखा। आसपास के लोगो ने रेस्टोरेंट मालिक सहित पुलिस को सूचना दी।

यह भी देखें : लाभार्थी को भर्ती किये बगैर अस्पताल ने सीजीएचएस से किया 39 हजार का क्लेम

सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंचे रेस्टोरेंट मालिक ने आग की लपटे देख होश उड़ गए। इस बीच किसी ने बताया कि रेस्टोरेंट के ऊपरी मंजिल पर रमेश अवस्थी परिवार समेत फंसे हैं। परिवार को सुरक्षित निकालकर परिवार समेत पड़ोस के मकान में सुरक्षित पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार मकान मालिक रमेश अवस्थी पुत्र विशंभर दयाल अवस्थी ने मकान के ग्राउंड फ्लोर दिल्ली पिज्जा प्वाइंट के मालिक चंदन गुप्ता पुत्र प्रदीप गुप्ता किराए पर दे रखा है। वहीं आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

यह भी देखें : कानपुर में दो पक्षों के विवाद में मंदिर में पड़ा ताला

लगभग दो वर्ष पहले पड़ोस के कपड़े के शोरूम पब्लिक पर में आग से लाखों की क्षति हुई थी। आग में फंसे दो लोगों की दम घुटने से मौत भी हो गई थी। जबकि अन्य परिवार के लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था।वहीं आग से नुकसान का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर आंकलन कर बताया कि दोनों लोगो के बयान और मौके पर स्थित देखकर रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को सौंपेंगे। सीओ एमपी सिंह ने बताया कि दिबियापुर फफूंद रोड पर दिल्ली पिज्जा प्वाइंट में रात में लगभग 12 बजे आग लग गई थी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया कोई जनहानि नहीं हुई है। ऊपर मंजिल में रह रहे परिवार के सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

You may also like

Leave a Comment