तेजस ख़बर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इटावा पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इटावा पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इटावा पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री

इटावा। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग को बढ़ावा देने के लिए साल में एक तय किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ऐलान के बाद 21 जून 2014 को पहली बार योग को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा दिया गया था। जिसके बाद लगातार 21 जून को हर वर्ष योग दिवस मनाया जाने लगा। वही आज योग दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार इटावा के नुमाइश पंडाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।

यह भी देखें : पंचनद किनारे हुआ चंबल का पहला ‘कटहल फेस्टिवल’,

हर वर्ष की भांति इस बार भी इटावा में योग दिवस खूब धूम धाम से मनाया गया। राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग उत्तर प्रदेश संजय सिंह गंगवार के साथ इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया, इटावा जिला अधिकारी अवनीश कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय सहित अन्य अधिकारी व भारतीय जनता पार्टी के तमाम छोटे बड़े नेताओं ने इटावा के नुमाइश पंडाल में पहुंच कर योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

यह भी देखें : द योगा हाईव हीलिंग फाउंडेशन का योग कार्यक्रम 21 को

वही पत्रकारों ने जब गन्ना मंत्री से अग्निपथ योजना पर सवाल किया तो उन्होंने जवाब में कहा कि विपक्ष युवाओं को भड़काने का काम कर रहा है जबकि इस योजना के कई बड़े फायदे भी हैं जो कि समय आने पर युवाओं को समझ आ जाएंगे। गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने युवाओं से अपील की है कि वह किसी के भड़काने या बहकावे में ना आएं क्योंकि भविष्य उन युवाओं को खराब होगा ना कि भड़काने वालों का।

Exit mobile version