Tejas khabar

द योगा हाईव हीलिंग फाउंडेशन का योग कार्यक्रम 21 को

द योगा हाईव हीलिंग फाउंडेशन का  योग कार्यक्रम 21 को

द योगा हाईव हीलिंग फाउंडेशन का योग कार्यक्रम 21 को

इटावा। आगामी 21 जून 2022 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के दिन होने वाले सामूहिक योग कार्यक्रम मानवता के लिए योग से सम्बंधित प्रेस वार्ता बाबा द माॅल ब्लू हेवन रेस्टोरेंट में आयोजित हुई। जिसमें द योगा हाईव हीलिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष निखिल अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में इष्टिका पुरी के सभी जनपद वासियों का आवाह्न करते हुए कहा कि, आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर हमारी संस्था द योगा हाइव हीलिंग फाउंडेशन प्रातः 6 बजे से इटावा क्लब में सामान्य योग का एक अभ्यास शिविर आयोजित करने जा रही है जिसके मुख्य अतिथि सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया एवं विशिष्ट अतिथि संदीप अग्रवाल (अधिशासी अभियंता दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम) होंगे।

यह भी देखें : स्नातक व शिक्षक एमएलसी की तरह व्यापारी एमएलसी पद आरक्षित किया जाए: व्यापारी नेता

उक्त कार्यक्रम में लगभग 400 लोगों के भाग लेने का अनुमान है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन-जन में योग के प्रति विश्वास जगाना है क्यों कि, योग करने से और प्रातः जल्दी उठने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और हम बीमारियों से दूर रहते है। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था पिछले 3 जून से जनपद के कम्पनी गार्डन में लगातार योगा शिविर चला रही है जिसमे रोज ही 100 से 200 लोग योग करते है।

यह भी देखें : पर्यावरण गोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संस्था की महामंत्री प्रीति गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने सभी से निवेदन किया कि इष्टिका पुरी के सभी जनपदवासी इस योग उत्सव कार्यक्रम में पूर्ण रूप से सम्मिलित रहें और ‘करें योग रहें निरोग ‘ की विचारधारा से चलते हुए स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रतिबद्ध हों। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से गगन गुप्ता,डॉ० ध्रुव कुमार गुप्ता ,आर के अग्रवाल ,प्रतीक अग्रवाल, संकल्प चतुर्वेदी, शिवम वर्मा जी,अर्पित गुप्ता, प्रतीक त्रिपाठी,नीतिका सिंह, सोनिया पुरवार, नमिता तिवारी,सृष्टि प्रांजल, प्रगति, राधा श्रुति सहित अन्य सदस्यों की सहभागिता रही।

Exit mobile version