तेजस ख़बर

पीईटी की परीक्षा देने जा रहा छात्र मार्ग दुर्घटना में हुआ घायल

पीईटी की परीक्षा देने जा रहा छात्र मार्ग दुर्घटना में हुआ घायल

पीईटी की परीक्षा देने जा रहा छात्र मार्ग दुर्घटना में हुआ घायल

औरैया। खबर औरैया से सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर मिहोली के समीप तेज रफ्तार वाहन द्वारा बाइक सवार को टक्कर मार दी गई। जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया।

यह भी देखें : जगराते में कलाकारों ने गीत और संगीत के साथ मां भगवती का गुणगाान कर श्रोताओं को किया भक्तिमय

जनपद जालौन के ईटों मिथुन पुत्र बलबीर उम्र 30 वर्ष अपने चाचा रवि कुमार पुत्र संतोष उम्र 26 को पीईटी की परीक्षा दिलाने के लिए मैनपुरी बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वह लोग नेशनल हाईवे पर ग्राम मिहोली के समीप बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के लिए पहुंचे कि तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मिथुन एवं रवि उछलकर दूर जा गिरे। राहगीरों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस सहित एंबुलेंस को दी।

यह भी देखें : पराली जलाने तथा अन्य फसल अवशेष जलाने की घटनाओं पर गंभीरता से रखे व रोके तथा कृषकों को जागरूक करें

सूचना पाकर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को आनन-फानन में औरैया स्थित 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया। मार्ग दुर्घटना में घायल रवि कुमार के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि वह लोग रविवार की सुबह करीब 6 बजे अपने घर से निकले थे। करीब एक घंटे बाद उन्हें फोन द्वारा सूचना मिली कि दुर्घटना में उनका भाई तथा अन्य रिश्तेदार घायल हो गया है। जिसके कारण वह लोग अस्पताल पहुंचे। बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया है।

यह भी देखें : सहार की प्राचीन रामलीला में हुआ धनुष यज्ञ का आयोजन

Exit mobile version