Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान

by Tejas Khabar
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान

मैनपुरी | अखिलेश यादव ने कहा कि इस देश के किसान गरीब नौजवान अल्पसंख्यक पिछड़े दलित अगड़े जितने भी लोग है, हर वर्ग के लोग भाजपा को हटाना चाहते है, क्यों कि जो सपना भाजपा ने दिखाया था, अच्छे दिन का पन्द्रह लाख का, विदेश से पैसा लाने का, जैसे भारत छोड़ो आन्दोलन था, ये अपनी वो कमी पूरी कर रहे है, जिस समय इन्होंने विरोध किया था, भारत छोड़ो आन्दोलन का, बीजेपी के हर नेता ने विरोध किया था, उसकी भरपाई कर रहे है ये, क्यों कि वो उससे अपमानित न हो जायें। भारत छोड़ो आन्दोलन तो इन्होने पहले ही चला दिया उद्योगपतियों के लिए जो भारत छोड़ कर चले गये, इनके सभी खासमखास उद्योगपतियों के लिए भाजपा ने भारत छोड़ो योजना चलाई थी, जिसके तहत उद्योगपति भारत छोड़कर चले गये।

यह भी देखें : मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ की तस्वीर वाले फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट पर कानूनी कार्रवाई

यूपी की सभी 80 सीटों पर होगा भाजपा का सफाया, दरार पैदा कर रही बीजेपी

अखिलेश यादव ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो ये जानते है कि गोरखपुर मंे पानी भरा हुआ है, गोरखपुर में जो सपना दिखाया था गोरखपुर वालों को, वो पूरा नहीं हुआ, बीजेपी का उत्तर प्रदेश से सफाया होगा और मैं फिर कहता हूॅ कि 80 की 80 सीटों पर सफाया हो सकता है, अखिलेश यादव ने कहा कि ये दरारजीवी लोग है, दरार पैदा करने मंे आनन्द आता है, आपने सदन में नहीं देखा हमारे मुख्यमंत्री जी दरार पैदा कर रहे थे, इन्हें कहीं भी मौका मिल जाये दरार पैदा कर देंगे, दरारजीवी लोगों से देश को बचाइए।

भाजपा सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर कार्यवाई को लेकर वोले

सोशल मीडिया पर लिखने वालों के खिलाफ भाजपा सरकार द्वारा कार्यवाई को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ये जो कर रहे है ये चाहते है कि सबकुछ इनके ऊपर हो अगली बार, ये जो जो कर रहे है बीजेपी वाले ये चाहते है कि उनपे भी अगली बार ऐसा ही हो, ये बदले की राजनीति नहीं है, बीजेपी ये चाहती है कि जो हम कर रहे है इससे अच्छी तरह आप करना।

यह भी देखें : युवा कल्याण विभाग ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत तिरंगा साइकिल यात्रा निकाली

लखनऊ में गर्भवती महिला की बच्ची की मौत पर बोले अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ एक उदाहरण बना है, जहां एक गर्भवती महिला अस्पताल में भर्ती हो जाती तो उसका बच्चा बच जाता, लेकिन सोचिए एक गर्भवती महिला को एम्बूलेंस नहीं मिली, समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पायी, गवर्नर हाउस विधानसभा मुख्यमंत्री आवास जितने भी वरिष्ठ नेता या मुख्य लोग रहते है, आसपास रहते है, वहीं गर्भवती महिला को बच्ची पैदा हुई, बच्चे की जान चली गयी, कोई उसको बचा नहीं पाया, न कोई सुविधा इलाज की दे पाया। डिप्टी सीएम जाते है और आखिरी समय पर बच्चे को जो क्रिया करनी पड़ती है, उसमें भी पॉलिटीकल लाभ लेना चाहते है।

भाजपा सरकार द्वारा मैनपुरी में महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाने पर वोले अखिलेश, कहा सपा की सरकार बनी तो डीएम आवास खाली करवा के पीडीए के महापुरुषों की प्रतिमाएं लगा देंगे हम। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के उस बयान जिसमंे उन्होने कहा कि यदि अखिलेश यादव निवेदन करें तो वह मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा मैनपुरी में लगाने पर विचार करेंगे, पर अखिलेश यादव ने कहा कि नेता जी इतने बड़े नेता रहे है और नेता जी की इस लिए नहीं कि मुझे बीजेपी से लगवानी है प्रतिमा, हम खुद सक्षम है समाजवादी के लोग और नेता जी को मानने वाले, नेता जी रास्ते पर चलने वाले इतने खुद ताकतवर है कि वो जहां चाहेंगे वहां मेमोरियल बना दंेगे, चौराहों पर कब्जा कर ले रहे हो आप, ये कब्जा इस लिए कर रहे हो कि और महापुरूष है, जैसे बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की कोई प्रतिमा न लग जाये, ज्योतिवा फुले की कोई प्रतिमा न लग जाये, नेता जी की कोई प्रतिमा न लग जाये, राममनोहर लोहिया जी की कोई प्रतिमा न लग जाये, जेपी आन्दोलन से जुड़े जेपी की कोई प्रतिमा न लग जाये, अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की जब कभी भी सरकार बनेगी, ये लगा लें जितनी प्रतिमाएं लगाना चाहें, डीएम आवास खाली करवा के पीडीए के जितने महापुरूष है उनकी प्रतिमा लगा देंगे हम।

यह भी देखें : विप्र वंश की बैठक में भगवान परशुराम के कैलेंडर का हुआ विमोचन

बीजेपी और आरएसएस चुनाव आयोग को अपने कन्ट्रोल में लेना चाहती है,चुनाव आयोग को बीजेपी का आयोग बनाना चाहते है

मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में विधेयक लाकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को हटाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस चुनाव आयोग को अपने कन्ट्रोल में लेना चाहती है, मान लीजिए मैने आरोप लगाया था कि हजारों वोट सपा के काट दिये गये वोटर लिस्ट से चुनाव से पहले, 2019 में वोट डाले थे उन्होंने, उस समय इलेक्सन कमीशन ने नोटिस दिया, मैने 18 हजार ऐसे वोट जो डिलीटिड किये गये, जिन्होने 2019 में वोट डाला था जिन्दा है और अपनी जगह पर है, वो 2022 में वोट नहीं डाल पाये, तो क्या है चुनाव आयोग, चुनाव आयोग में कन्ट्रोल चाहते है, चुनाव आयोग को बीजेपी का आयोग बनाना चाहते है, इस लिए ये काम किया जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment