मैनपुरी | अखिलेश यादव को सीबीआई द्वारा दूसरा नोटिस दिये जाने की बात पर बोली डिम्पल यादव- कहा कि इस तरह के नोटिस बहुत सारे नेताओं को आ रहे है, जो भाजपा से कड़ा मुकाबला कर रहे है, ये उसी श्रंखला में एक कड़ी है, क्यों कि भाजपा जानती है कि आज देश की हालत क्या है, हमार देश डेढ लाख करोड़ के कर्ज में डूबा हुआ है, एयरपोर्ट बेंचे जा रहे है, रेलवे बेंचा जा रहा है |
यह भी देखें : यूपी में तीन जिलों के कप्तान समेत पांच आईपीएस इधर से उधर
जहां गवर्नमेंट की सरकारी जमीनें होती है उन्हें बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बंेचा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वह बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि 10 साल में 25 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आये है पर बोलीं डिम्पल यादव- कहा कि एक तरफ वह कह रहे है कि हम 80 करोड़ लोगों को अनाज दे रहे है, ये किस तरह का केलुकलेशन है, समझ से परे है।