Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुर देहात सब्जी, दालों की महंगाई से त्योहारी सीजन पर भी बाजार में सन्नाटा

सब्जी, दालों की महंगाई से त्योहारी सीजन पर भी बाजार में सन्नाटा

by
सब्जी, दालों की महंगाई से त्योहारी सीजन पर भी बाजार में सन्नाटा
सब्जी, दालों की महंगाई से त्योहारी सीजन पर भी बाजार में सन्नाटा
  • कानपुर देहात में महंगाई से बेहाल सब्जी और दाल विक्रेता
  • टमाटर प्याज 60 रुपए किलो, शिमला मिर्च 120 रुपए
  • खाद्य पदार्थों से लेकर रोजमर्रा की चीजों की कीमतें बढ़ी

कानपुर देहात । त्योहारों के बीच बढ़ी बेतहाशा महंगाई ने लोगों को परेशान कर दिया है। महंगाई ने खाद्य पदार्थों से लेकर रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों इतना इजाफा कर दिया है कि लोगों का घर का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है। आम लोगों के साथ-साथ दुकानदार भी महंगाई की मार से परेशान दिख रहे हैं।

बाजार का हाल यह है कि चाहे सब्जी दुकानदार हो या फिर दाल के व्यापारी, सभी महंगाई के चलते कम हुए ग्राहकों की संख्या और माल की कम बिक्री से परेशान दिख रहे हैं। फिलहाल उन्हें अभी महंगाई कम होती नजर नहीं आ रही है।

यह भी देखें : मृतक मजदूर के परिजनों को जमीन और सात लाख की एफडी मिलने पर माने किसान

कानपुर देहात के प्रमुख कस्बे सिकन्दरा, अकबरपुर, पुखरायां, डेरापुर औऱ रसूलाबाद सहित कई कस्बों में स्थित दुकानें चाहे वह सब्जी की हो या फिर परचून की। हर तरफ सन्नाटा ही पसरा नजर आता है और दुकानदार ग्राहकों की संख्या कम आने और बिक्री ना होने से परेशान नजर आते हैं। इसका कारण साफ तौर पर दुकानदार महंगाई को मान रहे हैं।

यह भी देखें : छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की हत्या

दरअसल आपको बता दें कि पिछले दिनों से सब्जी लेकर खाद्य पदार्थों और दालों के साथ-साथ जरूरी वस्तुओं के दामों में हो रही बेतहाशा महंगाई ने हर तरफ सन्नाटा ही सन्नाटा कर दिया है। महंगाई ने टमाटर, शिमला मिर्च, आलू और प्याज सहित कई सब्जियों के दामों में आग लगा दी है। जहां 20 रुपए प्रति किलो बिकने वाला टमाटर अब 60 रुपए प्रति किलो और 20 रुपए किलो बिकने वाला प्याज भी 60 रुपए किलो बिक रहा है। आलू के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है।शिमला मिर्च के दाम में भी आग लग गई है। शिमला मिर्च 120 रुपए किलो और बैंगन 40 रुपए तक बिक रहा है। इतना ही नहीं सब्जी के साथ दालों के दामों में भी तेजी से इजाफा हुआ है। अरहर, उड़द, मूंग जैसी दालो के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। सभी दालें 100 रुपए प्रति किलो के ऊपर बिक रही हैं। जिसकी वजह से ना तो खरीदार आ रहे हैं और ना ही ग्राहक पर्याप्त संख्या में मात्रा में खरीदारी करते दिख रहे हैं। महंगाई ने इस कदर असर डाला की कानपुर देहात के गुलजार रहने वाले बाजार अब सन्नाटे में आ गए हैं।

You may also like

Leave a Comment