तेजस ख़बर

शिव बारात में उमड़े ” शिव भक्त

शिव बारात में उमड़े " शिव भक्त
शिव बारात में उमड़े ” शिव भक्त

उन्नाव | खबर उन्नाव से, जहां , महाशिवरात्रि के मौके पर भव्य शिव शोभा यात्रा निकाली गई । महा शिवरात्रि के पर्व पर उन्नाव की शिव शोभा यात्रा प्रदेश स्तर पर जानी जाती है । उन्नाव में उत्सव सा माहौल बना है । बाबा भोले की बारात में 200 से अधिक झांकियां शामिल रही , इनमें शिव तांडव , राधा कृष्ण , मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही ।

यह भी देखें : गाजे बाजे,शंख ध्वनि व हजारों भगवा ध्वजों के साथ निकलेगी भोले बाबा की बारात

शिव भक्तों ने अवगढ़दानी की बारात में शामिल बारातियों पर पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया । वहीं जगह जगह भांग, ठंडाई , मेवा मिष्ठान का वितरण किया गया । शोभा यात्रा में आपसी भाईचारे के तहत हर वर्ष की तरह इस बार भी मुस्लिम समाज के लोगों ने पानी, मिष्ठान का वितरण कर भाईचारे की मिसाल पेश की । शिव बारात में डीएम , एसपी व कई किलोमीटर तक पैदल चले और शिव की भक्ति में लीन नजर आए । यात्रा की सुरक्षा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, वहीं सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए । डीएम रविंद्र कुमार व एसपी दिनेश त्रिपाठी यात्रा की पल पल की अपडेट लेते रहे ।

यह भी देखें : यूक्रेन में फंसा छात्र, परिजन परेशान

महाशिवरात्रि पर्व पर आज उन्नाव में निकल रही विशाल शिव शोभा यात्रा शहर के कमला भवन मैदान से वैदिक रीति रिवाज व मंत्रोच्चारण के साथ निकली गई । पुरानी परम्परा के तहत शिव बारात में शामिल गजानन का डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार, एसपी दिनेश त्रिपाठी ने यात्रा आयोजक मंडल सदस्यों के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की । पूजा अर्चना के बाद डीएम , एसपी व सदर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी देखें : अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला

आयोजकों ने डीएम, SP को पगड़ी व बैज लगाकर स्वागत व अभिनंदन किया । वहीं यात्रा की अगुवानी कर रहे गजानन का शिव भक्तों ने जगह जगह पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया, वहीं यात्रा स्टेशन रोड, आईबीपी चौराहा, कसाई चौराहा, कालेज रोड, धवन रोड, सिद्धनाथ मंदिर होते हुए छोटा चौराहा से बड़ा चौराहा होते हुए झंडेश्वर महादेव मंदिर पहुंची । जहां शिव आरती कर यात्रा का समापन किया गया । यात्रा में हजारों कि भीड़ शामिल हुई । डीजे व बैंड बाजे की धुन पर शिव भक्त भोले कि बारात में जमकर थिरके ।

Exit mobile version