तेजस ख़बर

उन्नाव में महाशिवरात्रि पर शिव शोभा यात्रा की धूम

Shiva Shobha Yatra celebrates Mahashivratri in Unnao

उन्नाव: महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य शिव शोभा यात्रा निकाली गई । आपको बता दें कि महा शिवरात्रि के पर्व पर उन्नाव की शिव शोभा यात्रा प्रदेश में ही नहीं देश में अपने किस्म की अनूठी मानी जाती है । महाशिवरात्रि पर्व पर आज उन्नाव में 39 वीं विशाल शिव शोभा यात्रा शहर के आई बी पी चौराहे पर गजानन के वैदिक रीति रिवाज व मंत्रोच्चारण पूजन के साथ शुरू की गई ।डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार, एसपी आनंद कुलकर्णी व बीजेपी सदर विधायक पंकज गुप्ता ने यात्रा आयोजक मंडल सदस्यों के साथ विधि विधान से शहर के हृदय स्थल बड़े चौराहे पर स्थित झंडेश्वर् माहदेव के मंदिर पूजा अर्चना की । आयोजकों ने डीएम, एसपी, सदर विधायक को पगड़ी व बैज लगाकर स्वागत व अभिनंदन किया ।

यह भी देखें…महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों से सीएम उद्धव चिंतित

उन्नाव में शिव शोभा यात्रा के अवसर पर बाबा के भक्त भोलेनाथ की बारात में शामिल हुए, इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही , इनमें शिव तांडव , राधा कृष्ण , मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही । शिव भक्तों ने अवगढ़दानी की बारात में शामिल बारातियों पर पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया । वहीं जगह जगह भांग, ठंडाई , मेवा मिष्ठान के साथ खाने पीने के भंडारों का संचालन किया गया । यात्रा की सुरक्षा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, वहीं सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए । डीएम रविंद्र कुमार व एसपी आनंद कुलकर्णी यात्रा की पल पल की अपडेट लेते रहे ।

यह भी देखें…गायत्री शक्तिपीठ पर निर्धन महिलाओं को साड़ी वितरित की गई

वहीं यात्रा की अगवानी कर रहे गजानन का शिव भक्तों ने जगह जगह पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया, वहीं यात्रा स्टेशन रोड, आईबीपी चौराहा, कसाई चौराहा,धवन रोड, बड़ा चौराहा, झण्डेश्वर मंदिर होते हुए छोटा चौराहा होते हुए जहां शिव यात्रा में हजारों कि भीड़ शामिल । शिव यात्रा में आस्था के आगे कोविड़ 19 नियम बौने साबित हुए । डीजे व बैंड बाजे की धुन पर शिव भक्त भोले कि बारात में जमकर थिरके । युवा ही नहीं हर उम्र के लोग भोले की बारात में झूमते नजर आए । शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर लोगों ने अभिनंदन किया। वहीं भंडारा व प्रसाद वितरण की धूम रही ।

शिव शोभा यात्रा में गंगा जमुनी तहज़ीब का सामाजिक संदेश देते शिव भक्तों की सेवा करते हुए उनके लिए ठंडे पानी मिष्ठान आदि का वितरण मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा किया गया इस अवसर पर आयोजक इरशाद खान ने बताया कि हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देने का ये एक प्रयास है और वो विगत वर्षों से ऐसा करते चले आ रहे है वहीं यात्रा में किसी भी तरह की सुरक्षा में चूक न हो , इसके लिए भारी पुलिस बल के अलावा सीसीटीवी कैमरों का पहरा रहा । पुलिस के साथ ही साथ खुफिया एजेंसी भी पूरी तरह अलर्ट नज़र आई।

यह भी देखें…पूजा-अर्चना के दौरान मधुमखियों का हमला , आठ घायल

इस अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि ये ऐतिहासिक शिव शोभा यात्रा निकल रही है और उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कह उन्नाव की ही नहीं प्रदेश की नहीं देश में ऐसी ऐतिहासिक शिव शोभा यात्रा ना पहले कभी निकली ना आने वाले समय में कभी निकलेगी हमारे श्रद्धेय राज कुमार निगम द्वारा शुरू की गयी ये यात्रा है आज हम सब उन्नाव वासी इस यात्रा को भव्य स्वरूप प्रदान कर के उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने का काम कर रहे हैं वहीं डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार ने कहा कि परम्परा के अनुसार ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाली जा रही है । आयोजक मंडल ने बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया है। शिवरात्रि पर्व की सबको बहुत बहुत शुभकामनाएं है।

Exit mobile version