Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया स्कूली शिक्षको व छात्र छात्राओं को समस्त आपदाओं के बारे में किया गया जागरूक

स्कूली शिक्षको व छात्र छात्राओं को समस्त आपदाओं के बारे में किया गया जागरूक

by Tejas Khabar
स्कूली शिक्षको व छात्र छात्राओं को समस्त आपदाओं के बारे में किया गया जागरूक

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग के सयुक्त तत्वाधान में चौ0 विशम्भर सिंह भारतीय विद्यालय औरैया, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिरिया एवं जनता इन्टर कॉलेज अजीतमल में मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम फेज-2 के तहत समस्त छात्राओं एवं अध्यापकों को सर्पदंश,बाढ़,वज्रपात ,भूकंप,तूफान,अग्निकाण्ड ,व समस्त आपदाओं के बारे में जागरूक किया गया व इससे बचने के तरीके समझाये गए, जिससे कि आपदा आने से पूर्व सतर्क रहा जाए । इस मौके पर मॉक ड्रिल का आयोजन भी अग्निशमन द्वितीय अधिकारी अतुल त्रिपाठी व आपदा विशेषज्ञ दीपक कुमार, जिला समन्वयक अंकुर ,मास्टर ट्रैनर सरिता गुप्ता, सुधा देवी, रमाकांत के सहयोग से किया गया ।

You may also like

Leave a Comment