Tejas khabar

संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने दिखाया दमखम

संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने दिखाया दमखम

दिबियापुर। प्राथमिक विद्यालय हरतौली में संकुल नौगवां ब्लॉक सहार की संकुल स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का गुरुवार को आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया एवम खो खो खेल में बालिकाओं से परिचय लेके प्रोत्साहित किया । नन्हे बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत व मनमोहक प्रस्तुति कर अतिथियों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल का भी जीवन मे बड़ा महत्व है। खेल द्वारा बालक के मानसिक सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों का विकास होता है। उन्होंने शिक्षा के साथ साथ खेलकूद एवम योग शिक्षा पर भी जोर देने की सभी गुरुजनों एवम अभिभावकों से अपील की तथा समस्त प्रतिभागी बच्चों को फल वितरित किए।

यह भी देखें : मोटे अनाज को बढ़ावा देने को निकाली गई रैली

कबड्डी खेल का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री उपेन्द्र कुमार ने एवम दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने दोनों टीमों के बीच टॉस कराकर किया। इस अवसर पर दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा ने कहा कि स्कूल सिर्फ बच्चों को शिक्षा ही नहीं देती बल्कि देश व समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का मौका देती है। खण्ड शिक्षा अधिकारी जी ने कहा कि प्रतियोगिता में जीत और हार लगी रहती है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि आप प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन के साथ-साथ सामूहिक नेतृत्व की क्षमता को भी बढ़ाता है। उन्होंने सभी बच्चों को बताया कि वर्तमान परिवेश में मल्टी टैलेंटेड व्यक्ति की हर जगह जरूरत है।

यह भी देखें : पीआरडी जवान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

खेल प्रतियोगिता में 50मी दौड़ में बालक वर्ग में जीशान प्रा. वि. सुखमपुर, 100मी दौड़ में बालक वर्ग में अभय यादव प्रा. वि. हरतौली एवम 50मी और 100मी बालिका वर्ग में अनन्या प्रा. वि. हरतौली अव्वल रही।जूनियर स्तर बालक वर्ग में 100मी दौड़ बालक वर्ग में सत्यम जवाहरपुर,एवम बालिका वर्ग में कीर्ति विझाई तथा 200मी दौड़ बालक वर्ग में ईशु लछियामऊ एवम बालिका वर्ग में कंचन यादव कसहा अव्वल रही।जूनियर स्तर बालक वर्ग कब्बड़ी में यूपीएस कसहा एवम खो खो बालिका वर्ग में अमौआहर तथा प्राथमिक स्तर खो खो में पीएस हरतौली ने बाजी मारी।

यह भी देखें : यूनिसेफ की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ने की योगी से मुलाकात

खेल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को शिक्षा के प्रति समर्पित अतिथि खंड विकास अधिकारी सहार आदित्य कुमार तिवारी ने पुरस्कृत किया । इस दौरान खेल निर्णायक की भूमिका जिला व्यायाम शिक्षक हरभूषण सिंह चौहान , मुकेश राजपूत,नीरज चक,महेश शर्मा,अशोक यादव, माघवेंद्र सिंह,नरेंद्र सिंह ,भारती सचान आदि लोगों ने की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शिशुपाल सिंह, मानवेंद्र सिंह,प्रदीप राजपूत,अरुण पांडे ,माधवी पाठक आदि लोगों के द्वारा सभी अतिथियों व तकनीकी सलाहकारों, टीम प्रभारियों का माल्यार्पण व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कविता के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षक अरुण दीक्षित,सौरभ राजपूत, सतनाम ,श्री चंद्र प्रकाश, प्राशु सोनी,अमित , वंदना ,कामिनी श्रीवास्तव , रिचा शर्मा, नीलम ,अर्चना ,जितेंद्र सिंह ,रामनारायण , सोनपाल आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका रानी उपाध्याय ने की व सफल संचालन रमेश चंद्र ने किया ।

Exit mobile version