बांदा । उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के नगर कोसतवाली क्षेत्र में तैनात एक पीआरडी जवान ने बुधवार को सड़क में पड़ा मिला रुपयों से भरा पर्स उसके स्वामी को सुपुर्द कर ईमानदारी की मिसाल पेश की। पुलिस ने बताया कि यातायात शाखा में तैनात पी आर डी जवान बृज किशोर यादव की ड्यूटी कचहरी ओवर ब्रिज की नीचे थी। जहां उसे आज दौरान ड्यूटी एक पर्स गिरा हुआ पड़ा मिला। पर्स में 25 हजार 900 रुपए और आधार कार्ड व पर्ची में लिखा हुआ एक मोबाइल नंबर भरा था। उसने पर्स को अपने कब्जे में लेकर उसने तत्काल पुलिस को सूचित किया गया।
यह भी देखें : उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा,जिला महामंत्री योगेश कुमार यादव ,प्रकाश चन्द्र गौतम बने
पुलिस की मदद से पर्ची में लिखे मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की माध्यम से पर्स स्वामी का पता किया और चिल्ला थाने के पपरेंदा गांव निवासी गुलाब सिंह पर्स स्वामी को पुलिस कार्यालय में बुलाकर अधिकारियों की मौजूदगी में रुपए से भरा पर्स पीआरडी जवान ने सौंप दिया।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल सहित समस्त पुलिस अधिकारियों व नागरिकों ने पीआरडी जवान बृज किशोर यादव की इस कार्य के लिये भूरि-भूरि प्रशंसा की।