Site icon Tejas khabar

मोटे अनाज को बढ़ावा देने को निकाली गई रैली

मोटे अनाज को बढ़ावा देने को निकाली गई रैली

मोटे अनाज को बढ़ावा देने को निकाली गई रैली

झांसी । उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में में मोटे अनाज की फसलों को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग की ओर से बुधवार को जिला स्तरीय ‘ मिलेट जागरूकता रैली’ का आयोजन किया गया। यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार से नवागत जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर श्री अन्न रैली को रवाना किया। रैली को रवाना करते हुए उन्होंने कहा कि मोटे अनाजों का सेवन करने से अनेक रोगों से बचा जा सकता है। वर्ष 2019 में केंद्र सरकार की सिफारिश पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को ‘ अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष’ घोषित किया है। इसका उद्देश्य मोटे अनाजों के उत्पादन और उनके लाभों को लोगों के सामने प्रस्तुत करना और लोगों को इन्हें अपने आहार में शामिल करने के लिए जागरूक करना है।

यह भी देखें : सबकी समस्या का समाधान करने को सरकार प्रतिबद्ध: योगी

मिलेट्स के गुणों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मिलेट रैली के दौरान सहभागियों की ओर से श्री अन्न के गुणों को प्रदर्शित करते हुए बैनरों, पोस्टरों का प्रदर्शन किया गया। रैली में विभिन्न वक्ताओं के द्वारा श्रीअन्न के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये गए और स्लोगन के माध्यम नगर की मुख्य सड़क से होते हुए उप कृषि निदेशक कार्यालय परिसर पर रैली का समापन किया। रैली में मिलेट फसलों को उगाने, मिलेट फसलों का व्यवसाय करने, मिलेट के व्यंजनों का उपयोग करने, भोजन में शामिल करने, तथा अन्य को भी प्रेरणा देने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक एम पी सिंह के ओर से श्री अन्न के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्री अन्न में शामिल ज्वार, बाजरा, कोदों, कुटकी, कंगनी, चीना, रागी, सांवा फसलों को कम लागत में बिना खाद और कीटनाशक दवाओं के उगया जा सकता है, अतः इन फसलों को उगाने पर जोर दिया।

यह भी देखें : यूनिसेफ की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ने की योगी से मुलाकात

कार्यक्रम के अंत में जिला कृषि अधिकारी के के सिंह ने श्रीअन्न के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्री अन्न में शामिल ज्वार, बाजरा, कोदों, कुटकी, कंगनी, चीना, रागी, सांवा अनाजों की विविध पोषण विशेषताओं का विश्लेषण करते हुए बताया कि इन को भोजन में शामिल करने से शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है, उन्होंने इन अनाजों को अपनाने के लिए अनुरोध किया। इन फसलों को मोटा अनाज भी कहा जाता है।

यह भी देखें : पर्वतारोही एंड गिनिज बुक, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर टीम के सदस्यों ने स्कूली छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियम के प्रति किया जागरूक

मिलेट रैली में जिले के गणमान्य नागरिक, प्रगतिशील किसान, एनसीसी कैडेट्स, कृषक उत्पादक संगठन अन्य सामाजिक संगठन सहित जिले के कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सहित विकासखंड के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, बीटीएम, एटीएम उपस्थित रहे। मिलेट्स जागरूकता रैली में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, एसडीओ डिंपल कैन, विषय वस्तु विशेषज्ञ लल्ला सिंह, दीपक कुमार कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा, अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version