Tejas khabar

सविता समाज ने धूमधाम से मनाई महर्षि सविता जयंती

सविता समाज ने धूमधाम से मनाई महर्षि सविता जयंती

सविता समाज ने धूमधाम से मनाई महर्षि सविता जयंती

औरैया। रविवार को नीम करोरी गेस्ट हाउस बिधूना में सविता समाज सेवा समिति बिधूना के द्वारा समाज के महान दार्शनिक पथप्रदर्शक महर्षि सविता ऋषि की जयंती मनाई गई। समिति के संरक्षकगणों ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित कर जयंती समारोह का शुभारंभ किया।समिति के अध्यक्ष विजय कुमार सविता एडवोकेट ने महर्षि सविता ऋषि के चरित्र पर प्रकाश डाला और महर्षि के जीवन की दिनचर्या को अपनाने को कहा।उपाध्यक्ष आशु सविता ने कहा कि गरीब वर्ग के छात्र,छात्राओं को शिक्षित कर आगे बढाने के लिए मिलकर प्रयास किया जाए।

यह भी देखें : जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक को किया मरणासन्न

महामंत्री शरद सविता (शिक्षक) ने महर्षि सविता ऋषि की विचारधारा व उनकी जीवनशैली को अपनाकर समाज को सकारात्मक दिशा में साथ लेकर चलने के लिए प्रेरित किया।कोषाध्यक्ष पवन सविता (डालडा वाले) ने एकजुट रहकर पिछड़े वर्ग की छात्राओं को उनकी पढ़ाई में सहयोग करने की बात कही।प्रवक्ता शिशुपाल जी ने एकजुट रहने का संदेश दिया।

यह भी देखें : करंट से किशोर की मौत पर एसडीओ,जेई,व एसएसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जयंती में उपस्थित समस्त बड़े बुजुर्गों,युवाओं सभी सामाजिक बंधुओं ने महर्षि सविता ऋषि के जीवन पर प्रकाश डाला।जयंती समारोह में रामेश्वर दयाल सविता,राजकुमार सर्राफ, रमेश चंद्र फौजी, बेटालाल सविता, विनोद सविता,कैलाश चंद्र सविता,उमेश चंद्र सविता, सेठ अशर्फी लाल सविता, राज नारायण  सविता शिक्षक, भारत सिंह शिक्षक,श्रीकृष्ण फौजी, रामनाथ सविता, पुनीत सविता,,अशोक फौजी, आलोक सविता शिक्षक, राजेश सविता, उपनीत सविता, राजीव सविता आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखें : फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, नशे का आदी था मृतक,कुछ दिन पहले ही बेंच दी थी अपने हिस्से की खेती

Exit mobile version