औरैया। जिले की बिधूना कोतवाली के रुरुगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम रौरी निवासी अरविंदर कुमार जाटव पुत्र कुंवरसिंह उम्र 38 वर्ष ने घर से 50 मीटर दूरी पर स्थित अपने ही खेत पर खड़े आम के पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। अरविंदर शनिवार शाम से ही घर से ग़ायब था, काफी खोजबीन के बाद भी उसकी जानकरी नही हो पाई थी। रविवार सुबह तड़के खेतों पर कार्य करने जा रहे ग्रामीणों ने जब युवक का लटकता हुआ शव देखा तो पास में जाकर देखने पर उसकी शिनाख्त की। स्वजनों ने पहुचकर शव को उतारा लेकिन तब तक अरविंद की मौत हो चुकी थी। मृतक अविवाहित था और नशे की लत का आदी भी था।
यह भी देखें: दिबियापुर में ट्रेनों के ठहराव को आमरण अनशन 7 वें दिन जारी
कुछ दिन पहले ही मृतक ने अपने हिस्से की खेती को बेंच दिया था और पैसे खर्चा कर लिए थे। अब वह पैसों को लेकर परेशान रहता था। मृतक अरविंद के बड़े भाई राजेन्द्र सिंह ने काफी जद्दोजहद के बाद दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को तहरीर देकर भाई का पीएम कराए जाने की मांग की। सूचना पर पहुचे रुरुगंज चौकी इंचार्ज तनमय चौधरी ने पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया । पिछले एक माह में क्षेत्र में शराब पीने के बाद सुसाइड करने की यह सातवी घटना है। रुरुगंज चौकी इंचार्ज तनमय चौधरी ने बताया कि जांच कर सुसाइड करने का कारण जानकर कार्रवाई की जाएगी।