Tejas khabar

जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक को किया मरणासन्न

जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक को किया मरणासन्न

जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक को किया मरणासन्न

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तालेपुर में जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक को मारपीट कर मरणासन्न कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को आनन-फानन में संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों द्वारा उसका उपचार करने के बाद रेफर कर दिया गया। वहीं घायल के चाचा ने बताया कि सत्येंद्र का गांव के ही कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था। जिसके चलते उन लोगों द्वारा उसे बुला कर मारपीट कर दी।

यह भी देखें : दिबियापुर में ट्रेनों के ठहराव को आमरण अनशन 7 वें दिन जारी

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तथा घायल युवक के परिजनों द्वारा मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इस संबंध में डॉक्टर प्रत्यूष ने बताया कि युवक के सर तथा हाथ में गंभीर चोट आई थी। जिसके कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।

यह भी देखें : करंट से किशोर की मौत पर एसडीओ,जेई,व एसएसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Exit mobile version