Home » दिबियापुर विधायक के बेटे को रूस की मकारिया यूनिवर्सिटी ने दी पीएचडी की उपाधि

दिबियापुर विधायक के बेटे को रूस की मकारिया यूनिवर्सिटी ने दी पीएचडी की उपाधि

by

 

दिबियापुर विधायक के बेटे को रूस की मकारिया यूनिवर्सिटी ने दी पीएचडी की उपाधि

दिबियापुर विधायक के बेटे को रूस की मकारिया यूनिवर्सिटी ने दी पीएचडी की उपाधि

शिक्षा के प्रसार में विशिष्ट योगदान के लिए पुष्पेंद्र यादव को मिली डिग्री

औरैया । दिबियापुर से सपा विधायक प्रदीप यादव के पुत्र पुष्पेंद्र यादव उर्फ रिंकू को डाक्टरेट की उपाधि मिली है। पुष्पेंद्र यादव को शिक्षा के प्रसार में उनके विशिष्ट योगदान के लिए डिग्री मिली है। दिल्ली के इण्डिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित वर्ल्ड रिसर्च कॉन्क्लेव एवं दीक्षांत समारोह में मानद उपाधि मिली। वह केके. डिग्री कॉलेज इटावा के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

यह भी देखें : अच्छे आचरण वाले कैदियों को राहत दे सकती है योगी सरकार

दिल्ली के इण्डिया हैबिटेट सेंटर में मंगलवार को आयोजित वर्ल्ड रिसर्च कॉन्क्लेव एवं दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें कैडिला फार्मा लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और यूनिवर्सिटी ऑफ मकारिया रुस के सीनेट सदस्य डॉ.पीके राजपूत, संसद सदस्य डॉ. कीर्ति सोलंकी मौजूद रहे। साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस जितेंद्र मणि त्रिपाठी, दिल्ली क्राइम ब्रांच के सेवानिवृत असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस बल्देव राज मल्होत्रा, सीनेट सदस्य और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के पूर्व निदेशक प्रो. रविन्द्र सिंह आदि उपस्थिति रहे।

यह भी देखें :पैट्रोलियम पाइपलाइन में सेंध लगाने वालों को दबोचा

कार्यक्रम में शिक्षा में योगदान देने वालों को मानद उपाधि दी गई। इसी के तहत उच्च शिक्षा संस्थान चलाकर ग्रामीण बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव के पुत्र पुष्पेंद्र को डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गई। पुष्पेंद्र की इस उपलब्धि पर जिले के तमाम लोगों ने बधाई दी है। कैप्टन विशाल सिंह इंटर एवं डिग्री कॉलेज के स्टाफ ने भी खुशी जताते हुए बधाई दी है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News