Home देश नरेंद्र मोदी ने इंदौर को लेकर कही बड़ी बात, इंदौर शहर ही नहीं एक ‘दौर’ है जो समय से आगे चलता है

नरेंद्र मोदी ने इंदौर को लेकर कही बड़ी बात, इंदौर शहर ही नहीं एक ‘दौर’ है जो समय से आगे चलता है

by Tejas Khabar
नरेंद्र मोदी ने इंदौर को लेकर कही बड़ी बात, इंदौर शहर ही नहीं एक 'दौर' है जो समय से आगे चलता है

नरेंद्र मोदी ने इंदौर को लेकर कही बड़ी बात, इंदौर शहर ही नहीं एक ‘दौर’ है जो समय से आगे चलता है

इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन को प्रधानमंत्री ने किया संबोधित

इंदौर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए इंदौर शहर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इंदौर शहर ही नहीं एक दौर है, जो समय से आगे चलता है और विरासत को समेटे रहता है।
प्रधानमंत्री ने यहां आयोजित 17 वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग 4 वर्ष बाद प्रवासी भारतीय सम्मेलन अपने मूल स्वरूप में आयोजित हो रहा है। प्रसन्नता की बात है। नरेंद्र मोदी ने इंदौर की खानपान की विरासत का स्मरण किया और कहां की स्वच्छता के साथ ही यह शहर खानपान की राजधानी है। उन्होंने मध्य प्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा नदी और उज्जैन के महाकाल मंदिर का स्मरण किया।

यह भी देखें : अच्छे आचरण वाले कैदियों को राहत दे सकती है योगी सरकार

हम मंत्री ने कहा कि हमने सदियों पहले वैश्विक व्यापार किया। असीम समुंदरों को पहले ही पार किया था, सांस्कृतिक विरासत का विस्तार किया था। भारत ने पिछले वर्षों में असाधारण उपलब्धियां और विकास की गति हासिल की है। विश्व का 40 प्रतिशत रियल टाइम डिजिटल ट्रांजैक्शन भारत में हो रहा है, हमारी ताकत दुनिया देख रही है। धन मंत्री ने कहा कि भारत की ताकत आने वाले दिनों में और बढ़ेगी इसलिए विश्व की भारत के प्रति जिज्ञासा भी और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि भारत का सामर्थ्य बढ़ने पर प्रवासी भारतीयों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। प्रवासी भारतीयों को तथ्यों के आधार पर विश्व को भारत के बारे में बताना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जी-20 समूह की भारत में बैठक का आयोजन बड़ी उपलब्धि है और अपने को साबित करने का एक और अवसर है, इसमें लगभग 200 डेलिगेट्स आएंगे। मोदी ने कहा कि जितनी जिज्ञासा नई जनरेशन के युवाओं में बढ़ेगी उतना ही भारत में पर्यटन बढ़ेगा। प्रवासी भारतीयों के हितों की दिशा में देश हमेशा प्रतिबंध रहेगा।

यह भी देखें :प्रधानमंत्री की माँ का निधन, मुर्मू, शाह सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया

नरेंद्र का सपना दूसरे के नेतृत्व में हो रहा साकार

इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 100 साल पहले एक नरेंद्र की कही हुई बात आज दूसरे के नेतृत्व में साकार हो रही है। शिवराज सिंह ने कहा कि भारत की आजादी के अमृत काल में मध्यप्रदेश में अमृत वर्षा हो रही है। इंदौर वासियों ने प्रवासी भारतीयों के लिए अपने घर के द्वार के साथ दिल के द्वार भी खोले हैं ।आज सारा देश प्रधानमंत्री श्री मोदी के पीछे खड़ा है। उन्होंने स्वच्छ भारत का मंत्र दिया तो इंदौर ने स्वच्छता का छक्का लगा दिया। प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया तो मध्यप्रदेश ने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोड मैप बना लिया। प्रधानमंत्री ने भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मंत्र दिया तो हमने भी इसके लिए मध्य प्रदेश को 550 बिलीयन डॉलर की इकोनामी बनाने का रोड मैप बना लिया।

यह भी देखें :जियो ने लखनऊ सहित एकसाथ 11 शहरों में लॉन्च किया ट्रू 5जी

श्री चौहान ने कहा कि 100 साल पहले एक नरेंद्र ने कहा था कि महानिशा का अंत निकट है। अंधे देख नहीं सकते, बहरे सुन नहीं सकते, लेकिन मैं देख सकता हूं कि भारत माता विश्व गुरु के पद पर आसीन हो रही हैं। एक नरेंद्र ने जो बात कही थी आज दूसरे नरेंद्र के नेतृत्व में यह साकार हो रही है। श्री मोदी पूरी दुनिया को वसुधैव कुटुंबकम के सूत्र में बांध रहे हैं।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

 

You may also like

Leave a Comment