Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश पूरे ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे की गुहार

पूरे ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे की गुहार

by Tejas Khabar
पूरे ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे की गुहार

वाराणसी । वाराणसी की एक अदालत में हिन्दू पक्ष ने ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में अदालत से पूरे ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे कराने की गुहार लगायी है। गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 12 मई को ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग नुमा संरचना के वैज्ञानिक सर्वे की याचिका को स्वीकार करते हुये कहा था कि जिला न्यायालय 22 मई को फैसला करे कि शिवलिंग नुमा संरचना का सर्वे किस तरह की वैज्ञानिक पद्धति अपना कर किया जाये। आदेश में शिवलिंग नुमा संरचना की आयु जानने के लिये जीपीआर सर्वेक्षण, उत्खनन, कार्बन डेटिंग पद्धति और अन्य आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके विस्तृत वैज्ञानिक जांच करने के लिए कहा गया है।

यह भी देखें : बिना किसी भेदभाव के होंगे नगर में विकास कार्य: मो.अनवर

जिला अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी को 19 मई तक अपनी आपत्ति दर्ज कराने को कहा है और 22 मई को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार एएसआई सर्वे पर सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि सनातन हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए कि क्या इसके स्वामी आदि विश्वेश्वर हैं, जिन्हें मुस्लिम आक्रमणकारी औरंगजेब ने धराशायी कर दिया था। हिंदू पक्ष ने शिवलिंग की उम्र पता करने के लिए कार्बन डेटिंग, जीपीआर और अन्य वैज्ञानिक तरीके की मांग की है।

You may also like

Leave a Comment