- व्यापारियों को दिलाई शपथ
इटावा। सिंगल यूज पॉलीथिन के बंद होने को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में रामगंज चौराहा पर पॉलिथीन हटाओ जन जागरूकता अभियान चलाया गया शहर कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी ने लोगों को पॉलिथीन इस्तेमाल ना करें साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रांड एंबेसडर समाजसेवी हरि शंकर पटेल ने व्यापारियों को शपथ दिलाई।
यह भी देखें : इटावा में अफसरों के सामने उठी मंगलवार साप्ताहिक बन्दी निरस्त किए जाने की मांग
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन लोगों को संबोधित करते हुए कहा अपने शहर को नंबर वन बनाने के लिए एंड्राइड मोबाइल से Swachhata Mahua App डाउनलोड करें प्रतिबंधित पॉलिथीन थर्माकोल सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग ना करें नगर के सभी गेस्ट हाउस स्कूल अस्पताल एवं धर्मशाला संचालकों दुकानदारों से अपील है कि अपने यहां संपन्न होने वाले वैवाहिक एवं अन्य किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रतिबंधित पॉलिथीन थर्माकोल सिंगल यूज प्लास्टिक एवं खुले में शौच खुले में पेशाब न करें न करने दें नागरिकों से अपील है कि शादी विवाह आदि कार्यक्रमों में प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलीथिन का प्रयोग न करके वैकल्पिक प्राकृतिक आदि का ही प्रयोग करें।
यह भी देखें : जनपद में 31 जुलाई तक धारा 144 लागू
कर्मचारी के आने पर गीला कूड़ा हरे डस्टबिन में सूखा कूड़ा नीले डस्टबिन में ही दे तथा अपने दरवाजे पर आने वाले कूड़ा गाड़ी में गीला एवं सूखा कचरा प्रथक प्रथक डालें एवं घरेलू खतरनाक जैसे कांच डायपर इत्यादि को अलग से सौंपे अपने घरों के आसपास कूडा न फेंके एवं नगर को स्वच्छ रखने में पालिका परिषद का सहयोग करें।
यह भी देखें : सिपाही का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति, पुलिस विभाग से इस्तीफा
इस अवसर पर जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह जिला मंत्री इकरार अहमद जिला उपाध्यक्ष लल्लू वारसी महिला जिला अध्यक्ष मीना सिंह राजपूत महिला नगर अध्यक्ष रिचा कुशवाहा महिला नगर महामंत्री पूर्वी सक्सेना अंजना धोरे नीतू संखवार सर्वेश चौहान सलमान राईन संजीव राजपूत रमेश राजपूत संतोष कुमार जिला मंत्री आजाद रायन अल्ताफ करीमी नवनीत जैन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमलेश जैन उमेश कुशवाहा अशोक यादव प्रधानाध्यापक सूखाताल आदि व्यापारी उपस्थित रहे।