मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री रानी चटर्जी अपनी आने वाली फिल्म ‘गंगा गीता’ में डबल रोल में नजर आयेगी। रानी चटर्जी अपनी आने वाली फिल्म ‘ गंगा गीता ‘ में डबल रोल में नजर आने वाली हैं। ‘गंगा गीता’ फिल्म के दो अहम किरदार होने वाले हैं, जिसमें रानी चटर्जी के दो अलग शेड्स नज़र आयेंगे। अब फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शुरू भी हो चुकी है। फिल्म के निर्देशक दिलीप गुलाटी हैं और निर्माता कोमल गुलाटी हैं। रानी चटर्जी ने कहा,“फिल्म ‘ गंगा गीता ‘ की कहानी बेहद महत्वपूर्ण है। इसमें मेरा किरदार सबों को पसंद आने वाले हैं। मैंने अब तक जितने भी डबल रोल किए हैं, उन सबसे अलग है और नया है। इसमें एक्शन, इमोशन, लव, म्यूजिक और संवाद का बेहतर सामंजस्य देखने को मिलने वाला है।
यह भी देखें: द फेबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का दूसरा सीजन 02 सितंबर से होगा शुरू
हमारी टीम बेहद प्रतिभाशाली है। उनके साथ काम करने में बेहद मजा आ रहा है। फिल्म की शूटिंग बड़े स्केल पर हो रही है। इसलिए जब फिल्म थियेटर में आएगी, तो सबको मजा आने वाला है। बस इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।” गौरतलब है कि प्रोमिस पिक्चर्स 1997 के बैनर से बन रही फिल्म ‘ गंगा गीता ‘ में रानी चटर्जी के साथ प्रेम सिंह, रवि यादव और सागर पांडेय मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ संजय पांडे और अयाज खान, निरज गुप्ता भी नजर आएंगे। फिल्म में गाने का लिरिक्स दिलीप गुलाटी और संगीत अमन श्लोक का होगा। कोरियोग्राफर कैलाश भोर हैं। आर्ट रिशिव विश्वकर्मा का है। प्रोडक्शन सुमीत पांडेय का है। सिंगर मोहन राठौड़, रानी चटर्जी, खुशबू जैन, शिल्पी राज, ममता राउत, मनोरंजन झा और पुष्पा लता हैं।