Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया राजू यादव बने भाग्यनगर ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष

राजू यादव बने भाग्यनगर ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष

by
राजू यादव बने भाग्यनगर ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष
राजू यादव बने भाग्यनगर ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष
  • ब्लाक सभागार में हुई बैठक में ब्लॉक के प्रधानों ने सर्वसम्मति से हुआ निर्णय
  • शेष कार्यकारिणी बाद में घोषित की जाएगी

औरेया । विकास खण्ड भाग्यनगर कार्यालय के सभागार में मंगलवार को ब्लाक के प्रधानो की बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉकप्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र दोहरे ,सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ,सपा शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र अंबेडकर ,भाग्यनगर ब्लाक अध्यक्ष पवन ,ब्लाक महासचिव सत्यदेव सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व प्रधानों द्वारा ब्लाक का ब्लाक अध्यक्ष सिम्हारा के ग्राम प्रधान राजू यादव मनोनीत किया गया है।

यह भी देखें : सपा ने भाजपा सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ निकाली भड़ास

मनोनीत ब्लाक अध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि अपने हक के लिए प्रधानों को एकजुट होना पड़ेगा। जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में हर पार्टी को हमारी ताकत का अहसास हो । उत्तर प्रदेश में 58 हजार प्रधान है जो अपने हक के लिए अगर सड़को पर उतर पड़े तो सरकारें हिल जाएंगी और हमारी मांगे मानने पर मजबूर हो जायेंगी। ब्लाक के प्रधानों के हक और सम्मान के लिए चौबीस घँटे तैयार हैं जिसके लिए उन्हें कितनी भी लड़ाई लड़ना पड़े वह पीछे नही हटेंगे।

यह भी देखें : ग्रामीणों ने प्रगति सिंह को चुना बडेरा का कोटा डीलर

उंन्होने कहा कि प्रधानों का प्रथम कर्त्तव्य है कि गांव के सभी आम जनमानस को किसी भी तरीके का कोई भी समस्याओं का सामना न करना पड़े । अगर ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक कहीं कोई समस्या आती है वह सभी प्रधान एकजुट होकर मुझे अवगत कराएं जिला स्तर के अधिकारियों से मिलकर में उनकी आवाज को उठाकर उसे पूरा कराने का कार्य करूंगा । बैठक में मोहम्मद वसीम प्रधान, नरेंद्र मोहन प्रधान ,कमला देवी ,रामकिशोर दिवाकर प्रधान, प्रमोद कुमार प्रधान, मोहित दोहरे, रंजना दोहरे, स्वदेश राजपूत, प्रवीण राजपूत ,महाराज सिंह, राजेश यादव, आलोक दोहरे, सहित भारी संख्या में प्रधान मौजूद रहे ।

यह भी देखें : अधिवक्ता परिषद ने मनाया अपना स्थापना दिवस

You may also like

Leave a Comment