Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया प्रोजेक्ट नई किरण की टीम ने 14 परिवारो का कराया समझौता

प्रोजेक्ट नई किरण की टीम ने 14 परिवारो का कराया समझौता

by Tejas Khabar
प्रोजेक्ट नई किरण की टीम ने 14 परिवारो का कराया समझौता

औरैया । रविवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी निरीक्षक रीना गौतम की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया जिसमें रविवार को 30 फाइलें दायर की गई व 13 परिवार को जो आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से कुछ दिनो से अलग रह रहे थे एक दूसरे के साथ रहने को राजी नही थे जिसके कारण परिवार टूटने की कगार पर था |

यह भी देखें : चौदह कोसी परिक्रमा को लेकर प्रशासन की तैयारियां की पूरी

जिसे समझा बुझाकर पति-पत्नी के मध्य मन मुटाव कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार से मिलाया गया। परिवार को हसी खुशी बिदा किया गया। नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत विखरे परिवारों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान प्रोजेक्ट नई किरण के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे । उधर महिला थाना बिधूना प्रभारी सुनीता यादव द्वारा प्रोजेक्ट नई किरण के तहत 1 परिवार को जो आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से कुछ दिनो से अलग रह रहे थे उन्हे समझा बुझाकर पति-पत्नी के मध्य मन मुटाव कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार से मिलाया गया।

You may also like

Leave a Comment