Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुर देहात अपनों से दूरियां पाटने अपने पैतृक गांव आएंगे राष्ट्रपति, पांच हेलीपैड बनाए गए

अपनों से दूरियां पाटने अपने पैतृक गांव आएंगे राष्ट्रपति, पांच हेलीपैड बनाए गए

by
अपनों से दूरियां पाटने अपने पैतृक गांव आएंगे राष्ट्रपति, पांच हेलीपैड बनाए गए
अपनों से दूरियां पाटने अपने पैतृक गांव आएंगे राष्ट्रपति, पांच हेलीपैड बनाए गए
  • पिछले कई दिनों से कानपुर देहात के परौंख में चल रही हैं तैयारियां
  • राज्यपाल व मुख्यमंत्री भी पहुंचेंगे राष्ट्रपति के गांव
  • कुल देवी पथरी माता के मंदिर में पूजन अर्चन करेंगे महामहिम
  • बीमार दोस्त से मिलने पुखरायां भी जाएंगे राष्ट्रपति

कानपुर देहात। 3 दिन के यूपी दौरे पर शुक्रवार देर शाम कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार रविवार सुबह 9:55 बजे अपने जन्म स्थान कानपुर देहात के परौंख गांव पहुंचेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर उनके पैतृक गांव में पिछले कई दिनों से चल रही तैयारियों को शनिवार शाम अंतिम रूप दे दिया गया। गांव में 5 हेलीपैड बनाए गए हैं, इनमें तीन हेलीपैड राष्ट्रपति के लिए आरक्षित हैं ,जबकि दो हेलीपैड मुख्यमंत्री और राज्यपाल के लिए बने हैं।

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर उनके पैतृक गांव के लोगों ने गजब का उत्साह है। हालांकि राष्ट्रपति का सख्त प्रोटोकॉल होने के चलते सूची में शामिल लोग ही उनसे मिल सकेंगे।जनसभा में 5000 लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने का इंतजाम किया गया है। राष्ट्रपति अपने गांव में कुलदेवी पथरी माता के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे इसके बाद वे गांव के मॉडल प्राइमरी स्कूल, अंबेडकर पार्क, बारात शाला, मिलन केंद्र पहुंचेंगे।बता दें कि गांव में बनाया गया मिलन केंद्र पहले राष्ट्रपति का आवास था।

महामहिम राष्ट्रपति अपने गांव के कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सुबह 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से कानपुर देहात के ही पुखरायां कस्बे के बैलाही बाजार पहुंचेंगे। राष्ट्रपति पुखरायां के रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज जाएंगे, जहां कुछ देर विश्राम करने के बाद कॉलेज मैदान में स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे। कॉलेज में ही लंच करने के बाद वे अपने बीमार दोस्त सतीश मिश्र से मिलने पुखरायां में ही स्टेट बैंक के पास उनके घर जाएंगे। यहां से उनका वापस कानपुर जाने का कार्यक्रम है।

अपनों से दूरियां पाटने अपने पैतृक गांव आएंगे राष्ट्रपति, पांच हेलीपैड बनाए गए
अपनों से दूरियां पाटने अपने पैतृक गांव आएंगे राष्ट्रपति, पांच हेलीपैड बनाए गए

You may also like

Leave a Comment