Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशजालौन सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने आएंगे सीएम

सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने आएंगे सीएम

by
सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने आएंगे सीएम
सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने आएंगे सीएम

जल शक्ति मंत्री व प्रभारी मंत्रीकर चुकी जिले का दौरा

जालौन । जिले में बाढ़ के हालातों पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ नजर बनाए हुए हैं। अपने मन्त्रियों को यहाँ भेजकर बाढ़ त्रासदी का हाल जानने के बाद अब सीएम खुद मंगलवार को जनपद जालौन का दौरा करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रसाशन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

बतादें कि जालौन में यमुना के जल स्तर में हुई वृद्धि के बाद यहां बाढ़ के हालात हैं। जिसकी चपेट में जिले के सैकड़ों गांव आ गए हैं।यहाँ राहत बचाव का कार्य जारी है। जिले में आई बाढ़ के चलते दो दिन पूर्व जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह व प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार ने जिले का दौरा किया था। जिन्होंने यहां सर्वेक्षण करने के बाद सीएम को रिपोर्ट सौंपी थी। अब सीएम योगी आदित्यनाथ खुद जालौन का दौरा करेंगे।

यह भी देखें : महर्षि वेदव्यास की जन्मस्थली कालपी में नौ रूपों में विराजे हैं महादेव

सीएम मंगलवार को जालौन के रामपुरा ब्लॉक पहुंचेंगे। जहां वह हवाई सर्वेक्षण करने के बाद बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। साथ ही वह बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का भी वितरण करेंगे। इसके बाद वह जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।
सीएम के दौरे को लेकर रामपुरा के जगम्मनपुर में हैलीपैड बनाया जा रहा है। इसके साथ ही जिले के अधिकारी सीएम के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं।

यह भी देखें : सरकार की नीतियों का विरोध कर सपा ने कराया ताकत का अहसास

You may also like

Leave a Comment