औरैया । दिबियापुर रोड फफूंद स्थित भारतीय इंटरनेशनल स्कूल में प्री- प्राइमरी के बच्चों ने बड़े हर्षोल्लाह से मंगलवार को राम जन्मोत्सव रामनवमी का उत्सव मनाया। इस दौरान स्कूल के बच्चे लाल या केसरिया वस्त्र पहनकर और बजरंगी का पताका लेकर विद्यालय पहुंचे थे। वहीं कुछ बच्चे राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की वेशभूषा में स्कूल आए थे। देवी देवताओं के रुप से सजे वेशभूषा के बच्चों ने मिलकर स्टेज पर राम दरबार लगाया।
यह भी देखें : 17 साल बाद मिले दोस्त, तो पुरानी यादें हो गई ताजा
वहीं स्कूल के अन्य बच्चों ने रामजी के जन्म उपलक्ष्य में भये प्रकट कृपाला, दीन दयाला कौशल्या हितकारी, हर्षित महतारी, मुनि मनहारी अद्भुत रूप निहारी के गीत की प्रस्तुति की। इस गीत पर बच्चों ने तालियां बजाकर राम जन्मोत्सव का स्वागत किया। उसके बाद बच्चे रामजी और हनुमानजी के गाने व भजन पर झूमे और नृत्य भी किया।
यह भी देखें : कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभानुष्ठान
मौके पर कुछ बच्चों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया और पूरा विद्यालय प्रांगण जय सियाराम के जय घोष से गूंज उठा। इस दौरान सभी बच्चे रामनवमी का उत्सव मना कर काफी आनंदित हो रहे थे और उनमें एक नया जोश दिखाई दे रहा था। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक सजल भारतीय ने सभी बच्चों को रामनवमी उत्सव के महत्व की जानकारी दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्री प्राइमरी की शिक्षिकाएं शिवानी, निशा, प्रज्ञा, शालिनी, आदि का सराहनीय योगदान रहा।