Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुर देहात चुनाव को लेकर पुलिस का अर्द्ध सैनिक बलों के साथ

चुनाव को लेकर पुलिस का अर्द्ध सैनिक बलों के साथ

by
चुनाव को लेकर पुलिस का अर्द्ध सैनिक बलों के साथ
चुनाव को लेकर पुलिस का अर्द्ध सैनिक बलों के साथ
  • कदमताल सीओ सिकंदरा के नेतृत्व में पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च
  • क्षेत्र के लोगों को दिलाया सुरक्षा का विश्वास अराजकतत्वों में पैदा करते दिखे खौफ

कानपुर देहात | यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव के शंखनाद होने के बाद सूबे में प्रशासन निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर की गई तैयारियों को धार देने का काम करता नजर आ रहा है। वही दूसरी ओर मतदाताओं में सुरक्षा का विश्वास दिलाने और अराजक तत्वों में खौफ पैदा करने को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है। जिसके चलते यूपी पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के साथ सूबे के हर हिस्से में फ्लैग मार्च करते हुए कदमताल करती दिखाई दे रही है। साथ ही लोगों को सुरक्षा का विश्वास भी दिलाती नजर आ रही है।

यह भी देखें : तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर

इसी के चलते जनपद कानपुर देहात में जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के निर्देश पर आज जनपद में अर्धसैनिक बलों के साथ कानपुर देहात पुलिस ने जनपद के कई हिस्सों में फ्लैग मार्च किया। वहीं इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को माला पहनाकर स्वागत किया। इसी क्रम में आज जनपद कानपुर देहात के सिकंदरा क्षेत्र पहुंची अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों का सीओ सिकंदरा रविकांत गौर ने माला माला पहनाकर स्वागत किया। जिसके बाद सीओ सिकंदरा के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने क्षेत्र के कई हिस्सों में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का विश्वास दिलाया।

यह भी देखें : संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे मिला युवक का शव

वही अराजक तत्वों में खौफ पैदा करते नजर आए। पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की कदमताल से सिकंदरा इलाका गुंजायमान दिखाई दिया। सिकंदरा थाना क्षेत्र में पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों ने थाना पुलिस के साथ संयुक्त फ्लैग मार्च किया। पुलिस और अर्द्ध सैनिक जवानों द्वारा फ्लैग मार्च करते हुए सदर कस्बा के पटेल चौक से लेकर विरहाना चौराहा व पीतमपुर तक फ्लैग मार्च किया गया। कस्बा में जवानों द्वारा किए जा रहे पैदल मार्च से जहां संभ्रांत व्यक्तिओं को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर खुशी जाहिर की। वहीं अराजक तत्वों के दिलों में दहशत दिखी। क्षेत्राधिकारी सिकंदरा रविकांत गौंड ने कहा कि चुनाव की तिथियां घोषित हो चुकी है। शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने को लेकर अर्द्ध सैनिक बलों और पुलिस जवानों के द्वारा कस्बा सिकंदरा, आलमपुर, ख्वाजाफूल, राजपुर, जैसलपुर आदि सहित समस्त गावों व कस्बों में पैदल मार्च किया जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment