Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच पुलिस ने धर्मेंद्र यादव को न्यायालय में पेश किया

कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच पुलिस ने धर्मेंद्र यादव को न्यायालय में पेश किया

by
  • न्यायालय परिसर के आसपास समर्थकों को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की फोर्स लगी
  • गैंगस्टर एक्ट में दिबियापुर पुलिस ने जिला बदर चल रहे धर्मेंद्र की गिरफ्तारी की
  • सपा ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए धर्मेंद्र यादव को घोषित किया है उम्मीदवार
  • धर्मेंद्र यादव के खिलाफ 3 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं

औरैया: जिला बदर घोषित समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने बुधवार पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच जिला न्यायालय में पेश किया। दिबियापुर थाने से न्यायालय लाए गए धर्मेंद्र को लेकर पुलिस का कड़ा पहरा रास्ते से लेकर न्यायालय परिसर के इर्दगिर्द रहा। सुरक्षा मोर्चा पर एएसपी स्वयं रहे। जिले में दिबियापुर की भाग्यनगर चतुर्थ सीट से सपा ने धर्मेंद्र की दावेदारी तय की है। जिला बदर व गैंगस्टर समेत कई मामलें में आरोपित होने की वजह से पुलिस ने उन्हें मंगलवार को दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पकड़ा था। जिसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर नाराजगी जताई। पुलिस को समर्थकों को रोकने के लिए सख्ती करनी पड़ी थी।

बुधवार सुबह दिबियापुर थाने से धर्मेंद्र यादव को लेकर पुलिस जिला न्यायालय पहुंची। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धर्मेंद्र को जिला न्यायालय में पुलिस ने पेश किया। यहां से उन्हें इटावा जिला कारागार भेजने की बात पुलिस ने कही। एडिशनल एसपी शिष्यपाल, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ, सदर कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय, फफूंद थानाध्यक्ष आलोक दुबे, दिबियापुर थानाध्यक्ष राम सहाय सहित कई थानों का फोर्स तैनात रहा। पुलिस की किलेबंदी के बीच धर्मेंद्र के कोर्ट आने की सूचना पर पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ कोर्ट के आसपास जमा रही। नारेबाजी और किसी प्रकार के बवाल से बचने के लिए न्यायालय के आसपास पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी थी।

You may also like

Leave a Comment