तेजस ख़बर

पुलिस ने मानसिक दिव्यांग बालक को अपनों से मिलवाया

पुलिस ने मानसिक दिव्यांग बालक को अपनों से मिलवाया

पुलिस ने मानसिक दिव्यांग बालक को अपनों से मिलवाया

औरैया। बीते 28 जून को मानसिक रुप से दिव्यांग 12 वर्षीय प्रवीन पुत्र रामरतन उर्फ रामचन्द्र निवासी तरीन थाना सौरिख जनपद कन्नौज जो शाम को अपने घर से खेलने के लिए निकला था परन्तु देर शाम तक घर पर नहीं पहुंचा जिसकी खोजबीन परिवारीजनो द्वारा की गई परन्तु वह कहीं नहीं मिला।
गुरुवार को एरवाकटरा पुलिस द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान मानसिक रुप से दिव्यांग बालक भटकता हुआ दिखा जिसे पुलिस द्वारा स्थानीय थाने पर लाकर जानकारी की गई परन्तु मानसिक दिव्यांग होने के कारण किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई।

यह भी देखें : अछल्दा क्षेत्र में अलग अलग दो चोरी की घटनाओं से मचा हड़कंप

पुलिस द्वारा अथक प्रयासों के बाद जानकारी करने पर बालक की पहचान प्रवीन पुत्र रामरतन उर्फ रामचन्द्र निवासी तरीन थाना सौरिख जनपद कन्नौज के रुप में हुयी जिसकी सूचना बालक के परिवारजन तक पहुंचाई गयी तथा परिवारीजनो को थाना एरवाकटरा बुलाकर उनके पुत्र को सुपुर्द किया गया । परिवारीजन अपने पुत्र को पाकर अत्यधिक प्रसन्न हुये तथा पुलिस के इस मानवीय कार्य की स्थानीय लोगो द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई। बरामद करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 धनपाल, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार, का0 सुनील चाहर, का0 शिववीर यादव है ।

यह भी देखें : सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने जनसंपर्क कर भाजपा की गिनाई उपलब्धियां

यह भी देखें : पुलिसकर्मियों को बलवा रोकने के लिये कराई गई मॉक ड्रिल

यह भी देखें : घर से गायब किसान का शव कुआँ में उतराता मिला

Exit mobile version