Tejas khabar

अछल्दा क्षेत्र में अलग अलग दो चोरी की घटनाओं से मचा हड़कंप

अछल्दा क्षेत्र में अलग अलग दो चोरी की घटनाओं से मचा हड़कंप

अछल्दा क्षेत्र में अलग अलग दो चोरी की घटनाओं से मचा हड़कंप

अछल्दा। थाना क्षेत्र के ग्राम पुर्वा चन्दनमन निवासी लाल मन सिंह पुत्र स्व0 जसवन्त ने थाना में तहरीर दी है कि परिवार के सभी सदस्य पत्नी सहित अपनी भतीजी के यहाँ गांव डुहल्ला गये हुये थे तभी चोरों ने जीने से चढ़कर घर मे घुसकर कमरे की कुंडी खोलकर अलमारी में रखे पांव की पायल        तथा 97 हजार रुपये भी चोरों ने चुरा लिये तथा कमरे में रखी 35 किलो की लहा की बारी चोर चुरा ले गये।

यह भी देखें : पुलिसकर्मियों को बलवा रोकने के लिये कराई गई मॉक ड्रिल

उधर अछल्दा कस्बा के नहर बाजार स्थित पानी टँकी के पास लोहा की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने गोलक से नकदी चुरा ली। नहर बाजार निवासी मुकेश कुमार शर्मा पुत्र प्रेम शंकर शर्मा ने बताया कि रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान गोलक में रखे करीब 2 हजार रुपये चुरा लिया पीड़ित ने बताया कि पहले भी चोरों ने पीतल 18 किलो 18 कॉपर 20 किलो सिल्वर चुरा ली थी। पीड़ित ने बताया कि सुबह जब उसने दुकान खोली तो दुकान का सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था तथा गोलक भी खुली पड़ी थी।

यह भी देखें : माँ ने शराब पीने से मना किया तो लगाई फाँसी

यह भी देखें : प्लास्टिक प्रदूषण रोकने को ईओ ने दिलाई शपथ

यह भी देखें : गेल डीएवी स्कूल में यातायात जन जागरूकता अभियान चलाया गया

Exit mobile version