- कल सुबह तड़के शौच के लिए निकले थे घर से
सहार। सहायल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत विकास खण्ड सहार के ग्राम पुर्वा कड़ा निवासी अधेड़ किसान मूलचंद्र उम्र करीब 45 वर्ष बुधवार को सुबह तड़के शौच क्रिया के लिए गये थे जो वापस घर नहीं आये जिससे परिवारीजन एवं गाँव के लोगों द्वारा काफी खोजबीन की गयी लेकिन इनका पता नहीं चल सका। मृतक के पुत्र ने बताया कि मंगलवार की शाम को सब कुछ ठीकठाक चल रहा था सभी परिवार के लोगों ने खाना खाया परन्तु रात में हुई बरसात के बाद घर के लोगों ने मूलचन्द्र को शौच क्रिया के लिए जाते देखा सभी ने सोचा कि कहीं खेत पर गये होंगे ।
यह भी देखें : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक हुई संपन्न
परन्तु सुबह होते जब बहुत देर हो गयी मूलचंद्र घर वापस नहीं /आये तो ग्रामीणों के साथ घरवालों ने खोजबीन की सभी रिश्तेदारियों में तलाश किया कही पता नहीं चला ।परिवार के लोगों ने बताया कि घर मे किसी से कोई विवाद भी नहीं हुआ आज सुबह गाँव के लोगों ने नरेन्द्र के खेत के पास पुराने कुआँ में मूलचंद्र का शव उतराता देखा और घरवालों को सूचना दी सूचना मिलते ही परिवारीजन बिलख पड़े इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी प्रभारी थानाध्यक्ष सहायल ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है।और घटना की जाँच की जा रही है ।