- जालौन में उरई पुलिस और एसओजी टीम की फैक्ट्री एरिया में बदमाशों से भिड़ंत
- कानपुर हाईवे रोड पर उरई कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़
- कर्नाटक के रहने वाले दो शातिर बदमाश गोली लगने से जख्मी
- पुलिस ने हौंडा सिटी कार, अवैध असलाह व कारतूस बरामद किए
- ₹155000 नगदी भी बदमाशों से बरामद
जालौन । यह पूरा मामला जनपद जालौन का है। जहां थाना उरई पुलिस और एसओजी टीम को सूचना मिली कि कुछ बदमाश कार से डकैती के उद्देश्य से आए हैं सूचना पर पुलिस ने उरई कोतवाली इलाके के कानपुर हाईवे रोड पर फैक्ट्री एरिया में बदमाशों की घेराबंदी की तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी कारवाई में मुठभेड़ के दौरान बदमाश आरिफ अब्दुल, मोहम्मद गौस के पैर में गोली लगी है वहीं मुठभेड़ के दौरान पुलिस का सिपाही गोली लगने से घायल हुआ है |
यह भी देखें : औरैया में रेलवे की 6-CORE केबल चोरी कर बेचने खरीदने के मामले में कबाड़ी समेत तीन गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से घेराबंदी कर बदमाश के तीन साथी अनीस शेख, आसिफ शेख, असलम उर्फ छोटू को मौके से गिरफ्तार किया है बदमाशों के कब्जे से एक होंडा सिटी कार, अवैध असलाह भारी मात्रा में कारतूस और एक लाख 55 हजार रुपये की नकदी पुलिस ने बरामद की है घायल बदमाशों और घायल सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल उरई में पुलिस में भर्ती कराया है पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है पकड़े गए बदमाश कर्नाटक राज्य के रहने वाले हैं|