Tejas khabar

औरैया में पुलिस पर हमला करने के मामले में 20 पर मुकदमा

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

एरवाकटरा थाने का मामला, 9 नामजद आरोपी बनाये गए

औरैया: जिले के एरवाकटरा क्षेत्र में होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों के एक गांव से दूसरे गांव में हो-हल्ला कर व हुड़दंग मचाते हुए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला करने के मामले में 9 नामजद व 11 अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि बीती रात्रि एरवाकटरा के थानाध्यक्ष हमराही फोर्स के गस्त पर थे। उसी दौरान फोन पर सूचना मिली कि जिन लोगों को होम क्वारंटाइन कराया गया था वह लोग दो चार पहिया वाहनों पर सूरजपुर नगरिया से समायन नगरिया की ओर जा रहे हैं। जिस पर उन्होंने सेकेण्ड मोबाइल को हरचन्दापुर की पुलिया पर तलब किया और उसे लेकर समायन नगरिया के ब्रहम प्रकाश के मकान से पहुंचे तो एक स्कार्पियो व सेन्ट्रो कार सामने से आती दिखायी दी। रोककर तलाशी लेने का प्रयास किया तो उनमें से प्रदीप, सर्वेश, रिषी, बिल्ला, राजेश, आदेश, मुकेश व राजेश निवासीगण समायन नगरिया उतरे और गाली गलौज करते हुए तलाशी देने से रोकने लगे।

ये भी देखें…कोरोना वारियर्स व देश के लिए गाया गीत हम भारत हैं

तभी 6-7 पुरुष व सोनी देवी सहित 4-5 महिलाएं मौके पर आ गयीं और सभी पुलिस के साथ गालीगलौज, धक्का मुक्की करते हुए ईट पत्थर चलाने लगे, जिससे पुलिस के वाहन संख्या यूपी 79 जी 0167 का पर्दा फट गया। ममला बढ़ता देख बल प्रयोग करते हुए उन्हें ललकारा तो वह सेन्ट्रो कार को मौके पर छोड़कर स्कार्पियो कार सहित इधर उधर भाग निकले।

ये भी देखें…15 लाख से यमुना घाट का होगा कायाकल्प

पुलिस ने बताया कि जानकारी करने पर पता चला कि प्रदीप, सर्वेश, रिषी, बिल्ला, आदेश व प्रेमिका उर्फ सोनी देवी एवं कुछ अन्य लोग हाल ही में अहमदाबाद गुजरात से आए थे जिन्हें कोविड-19 महामारी के कारण बचाव हेतु होम क्वारंटाइन कराया गया था। जिले में धारा 144 लागू होने के साथ कोरोना संक्रमण चरम पर है, किन्तु इन लोगों द्वारा घरों से निकल कर आदेशों का उल्लंघन करके कोराना जैसी घातक महामारी को फैलाने का भरपूर प्रयास किया गया है। जिस कारण 9 नामजद सहित 11 अज्ञात लोगों के विरूद्ध पुलिस पर हमला करने के साथ धारा 144 का उल्लंघन सहित महामारी अधियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Exit mobile version