पुलिस अधीक्षक सुनीति ने महत्वपूर्ण थानों में किया फेरबदल
औरैया। जिले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बुधवार देर रात सात इंस्पेक्टरों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय को औरैया कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है जबकि औरैया कोतवाली से निरीक्षक रामसहाय को दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक पद पर भेजा गया है।
यह भी देखें :फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में रखें गुणवत्ता का विशेष ध्यान
पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह को बिधूना कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है , जबकि बिधूना में प्रभारी रहे इंस्पेक्टर विनोद कुमार शुक्ल को अजीतमल कोतवाली की कमान दी गई है। इसके अलावा गैर जनपद से पिछले दिनों आए इंस्पेक्टर ठाकुरदास को अपराध निरीक्षक अजीतमल कोतवाली जबकि अजीतमल के प्रभारी रहे सुदीप कुमार मिश्र तथा अजीतमल में ही निरीक्षक अपराध रहे राकेश कुमार पांडे को क्राइम ब्रांच भेजा गया है। इंस्पेक्टर ठाकुरदास अभी क्राइम ब्रांच में थे।
यह भी देखें :औरैया में दोहरे हत्याकांड में आरोपी एमएलसी कमलेश पाठक के भाई की जमानत खारिज