औरैया। जिले में मंगलवार को एक और नये कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 188 हो गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज आयी सैंपल रिपोर्ट में औरैया शहर के मोहल्ला ब्रहमनगर निवासी 30 वर्षीय युवक को कोरोना संक्रमित पाया गया हैं। जिसकी ट्रूनेट के द्वारा जांच की गयी थी। जिसको कोविड एल वन हाॅस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। जिले में अब तक कुल 188 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिसमें 115 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं, 71 एक्टिव केस हैं, वहीं अब तक दो संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।
अब एनसीआरटी के सिलेबस में 370 धारा का हटाना भी पढ़ाया जाएगा
वहीं जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जनपद में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि हालांकि कोरोना मरीजों के रिकवर होने दर काफी अच्छी है, जनपद में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर लगभग एक प्रतिशत ही है, पर इसका मतलब ये कतई नहीं है कि ये बीमारी को हल्के में लिया जाये। ये बीमारी काफी खतरनाक और जानलेवा बीमारी है, इसकी अभी तक कोई दवा दुनिया में नहीं बनी है, इससे बचाव ही एकमात्र विकल्प है। इसलिए लोग बेवजह घर सें न निकले। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जनपद वासियों को मास्क के अनिवार्य रूप से प्रयोग तथा शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी लोगों से आरोग्य सेतु एप एप आयुष कवच कोविड एप डाउनलोड कर उपयोग करने की अपील की।
राजा मानसिंह केस में 35 साल बाद आया फैसला, फर्जी एनकाउंटर मामले में 11 पुलिसकर्मी दोषी करार
जिले में कोरोना मीटर पर एक नजर:-
अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 12031
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव परिणाम – 10622
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1202
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 188
अब तक ठीक हुये मरीज – 115
मंगलवार को पाजिटिव निकले मरीज – 01
मंगलवार को भेजे गये सैम्पल – 414
एक्टिव केसो की संख्या – 71