औरैया। जिले में मंगलवार को कोरोना महामारी नियमों का उल्लंघन करने पर 20 व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया जबकि बिना मास्क वाले 160 व्यक्तियों पर जुर्माना एवं 213 वाहनों पर कार्रवाई की गई।
यह भी देखें…इटावा में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, एक और संक्रमित की मौत
पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार शाम को यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशानुसार जनपद में सरकार द्वारा कोरोना महामारी के चलते घोषित नियमों के उल्लंघन एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के विभिन्न चौराहों, बाजारों आदि में पैदल गस्त कर लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की गई तथा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई।
यह भी देखें…औरैया में कोरोना के 13 नए मरीज मिले, छह ठीक हुए
उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले में 201 दो पहिया व 12 चार पहिया वाहनों का चालान के अलावा बिना मास्क लगाये घूम रहे कुल 160 व्यक्तियों के विरुद्ध जुर्माना की कार्यवाही के साथ लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 20 व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।