Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी सिपाही की हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुड़भेड़ के बाद दबोचा

सिपाही की हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुड़भेड़ के बाद दबोचा

by

मैनपुरी – थाना दन्नाहार पुलिस व सर्विलांस टीम ने आज बड़ी सफलता हासिल की। विगत 4 वर्षों से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, उनके सेल्समैन व सिपाही हरवेन्द्र की हत्या में वांछित 1 लाख का ईनामी आशु गौर को मुड़भेड़ के बाद पकड़ लिया। सदर कोतवाली प्रभारी भानु प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि शिवम चौहान के ऊपर जानलेवा हमले की घटना में शामिल मनु उर्फ नाती, शिवम चौहान के घर की रेकी कर रहा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस के द्वारा मनु को दबोच लिया गया। मनु ने पूछताछ में बताया कि मेरे दो साथी कार से सिरसागंज रोड़ से मैनपुरी शिवम चौहान की हत्या करने के लिए आ रहे हैं। सूचना मिलते ही दन्नाहार थाना प्रभारी ओमहरि बाजपेयी व सर्विलांस प्रभारी जोगेन्द्र सिंह अपनी टीमों को लेकर बताए हुए स्थान पर पहुंचे और कार को रोकने का प्रयास किया।

बदमाशों ने कार को रोकते ही पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी और भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए जबाबी फ़ायरिंग की आशु गौर व उसका साथी चिकना उर्फ पीयूष घायल हो गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इलाज के बाद अपराधियों को जेल भेज जाएगा।
इन अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को गृह मंत्रालय के अपर मुख्य सचिव ने ₹1,00,000 नकद इनाम देने की घोषणा की है। इस पुलिस टीम को कुल मिलाकर 2,25,000 का इनाम दिया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment