एसपी एसडीएम ने हेलीपैड व जनसभा स्थल का किया निरीक्षण दिए दिशा निर्देश
बिधूना,औरैया। 4 में को बिधूना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा को लेकर पुलिस व प्रशासन चौकन्ना होने के साथ हेलीपैड व जनसभा स्थल की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त दुरुस्त कराने में भी जुट गया है। एसपी के साथ तहसील के आला अधिकारियों ने भी गुरुवार को हेलीपैड व जनसभा स्थल का निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिशा- निर्देश भी दिए हैं, साथ ही जनसभा स्थल तक आने-जाने के रास्ते भी तय किए गये हैं, वहीं भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी अधिकारियों के साथ व्यवस्था का जायजा लेने को मौजूद रहे।
यह भी देखें : आरक्षण में सेंध लगाना चाहती है सपा कांग्रेस : योगी
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 4 मई को बिधूना में चुनावी जनसभा संबोधित करने के कार्यक्रम का निर्धारण होते ही जिले व तहसील के पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी चौकन्ना होने के साथ व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त कराने में जुट गए हैं। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम उप जिलाधिकारी हरिश्चंद्र सीओ अशोक कुमार सिंह सीओ भरत पासवान तहसीलदार रणवीर सिंह कोतवाल श्रीकेश भारती आदि अधिकारियों ने बिधूना कस्बे के तहसील के पीछे स्थित हेलीपैड व जनसभा स्थल का निरीक्षण किया साथ ही हेलीपैड व जनसभा स्थल के पंडाल की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
यह भी देखें : श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही मस्जिद ईदगाह विवाद में एक और वाद
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने जनसभा स्थल तक जाने-आने वाले रास्तों का भी निर्धारण कर चिन्हित रास्तों से ही लोगों को आने-जाने की व्यवस्था कायम रखने के भी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर तैयारी जोरों पर शुरू हो गई है। कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह व भाजपा नेता अनिल शुक्ला भी अधिकारियों के साथ हेलीपैड की व्यवस्था परखने के साथ जनसभा स्थल पर पंडाल सजाए जाने की तैयारियों का जायजा लेते नजर आये।