Tejas khabar

प्रधानमंत्री की माँ का निधन, मुर्मू, शाह सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री की माँ का निधन, मुर्मू, शाह सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का आज तड़के अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने प्रधानमंत्री की माँ हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री मोदी मां के निधन की सूचना मिलने के बाद आज सुबह अहमदाबाद पहुंचे। हवाई अड्डे पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए उपस्थित थे। मोदी हवाई अड्डे से सीधे गांधीनगर में अपने छोटे भाई पंकज मोदी के घर रायसन पहुंचे। प्रधानमंत्री ने मां हीराबेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पण कर नतमस्तक किया। श्री मोदी ने मां के अर्थी को कंधा दिया। जिसके बाद श्रीमती हीराबेन के पार्थिव शरीर को गांधीनगर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

यह भी देखें :खेत पर आलू की खुदाई कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

प्रधानमंत्री की मां हीराबेन की अंतिम यात्रा में कई वरिष्ठ नेता और गणमान्य लोगों का तांता लगा हुआ था। लोग हीरा बा के अंतिम दर्शन के लिए उमड़े थे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीटर पर लिखा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘मातृदेवोभ’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने‌ जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!”
श्री शाह ने शुक्रवार को अपने ट्वीट संदेश में कहा, “ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।”


एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “ हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी एवं उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं। ॐ शांति”
शोकाकुल प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज सुबह ट्विटर पर मां को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।”
उन्होंने लिखा, “मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।”

यह भी देखें : पैट्रोलियम पाइपलाइन में सेंध लगाने वालों को दबोचा

अहमदाबाद में यू एन मेहता अस्पताल के निदेशक ने एक बुलेटिन जारी कर कहा कि श्रीमती हीराबेन मोदी का निधन सुबह 0330 बजे पर हुआ था।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट संदेश में कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति”
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
श्री बिरला ने शोक संदेश में कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी की माताजी आदरणीय हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं । मां ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है।


हीरा बा का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है। दुख की घड़ी में प्रधानमंत्री जी व परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं।”
केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माँ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में माँ का स्थान विशेष होता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की माताश्री हीरा बा का निधन अत्यंत पीड़ाजनक समाचार है। व्यक्ति के जीवन में माँ का स्थान विशेष होता है। श्रीमती ईरानी ने अपने शोक संदेश में कहा, “ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और प्रधानमंत्री जी व उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति दें। ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और प्रधानमंत्री जी व उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति दें। ”

यह भी देखें :औरैया में पुलिस कर्मी के बेटे की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत

केंद्रीय गृह मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
श्री रिजिजू ने शुक्रवार को अपने ट्वीट संदेश में कहा, “एक प्यारी माँ जिसने देश को बेशकीमती हीरा दिया। एक शानदार सदी जीने के बाद उन्हें श्रीचरणों में स्थान मिले।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी जी के निधन पर मेरी गहरी संवेदना। उसकी आत्मा को शांति मिले।”
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा है, “मां हीराबेन मोदी ने देश को सच्चा सपूत दिया , उनके जाने से पूरा देश दुखी है ..प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें पुण्य आत्मा को नमन।”
पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी मां के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी प्यारी मां श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन पर मेरी गहरी संवेदना। ईश्वर की रचना में मां और उसके बच्चे का संबंध सब से अमूल्य और अद्भुत निधि है। दिवंगत आत्मा को सद्गति प्राप्त हो ।ओम शांति

यह भी देखें :गेल में खेल विवेकानंद हाउस ने भरी उड़ान,दयानंद हाउस उप विजेता

शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री की माता श्रीमती हीराबेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि मां का जाना एक अपूरणीय क्षति होती है मेरा मन और मेरी दुआएं दुख की इस घड़ी में मोदी जी और उनके परिवार के साथ है।
पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहां है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी के निधन के समाचार से “मैं बहुत उदास हूं। मैं भगवान शिव से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शाश्वत शांति प्राप्त हो। प्रधानमंत्री और श्रीमती हीराबेन मोदीजी की संतानों को मेरी सहानुभूति और सांत्वना।”
अहमदाबाद में यू एन मेहता अस्पताल के निदेशक ने एक बुलेटिन जारी कर कहा कि हीराबेन मोदी का निधन सुबह 03.30 पर हुआ था।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती हीरा बा का आज तड़के अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी।

Exit mobile version