- ऑफिस से आने के बाद गया था टहलने, 2014 में हुई थी शादी
- फफूंद स्टेशन के निकट देर रात हुआ हादसा
औरैया। दिबियापुर में फफूंद रेलवे स्टेशन के निकट गत रात एक युवक रेलवे क्रासिंग पर मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मालगाड़ी चालक की सूचना पर सिविल पुलिस ने पहचान कर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
औरैया जिले के ही अछल्दा के गांव घसारा निवासी पुलिस में तैनात अरविंद शुक्ल बीते दो साल से दिबियापुर में रेलवे क्रासिंग के निकट शांति नगर में रह रहे हैं। बेटा पवन शुक्ला एनटीपीसी में कार चालक था।
पवन मंगलवार रात एनटीपीसी से आने के बाद स्टेशन की तरफ टहलने निकल गया। लौटते समय वह रेलवे क्रासिंग के निकट मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। चालक ने मालगाड़ी रोककर स्टेशन मास्टर को सूचना दी। रात करीब 11 बजे दिबियापुर पुलिस ने पहचान कर परिजनों को सूचना दी। परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि पवन की 2014 में शादी हुई थी। एक तीन साल की व एक एक माह की बेटी है। अभी बीते दिनों ही एक माह की बेटी के मूल संस्कार कार्यक्रम हुआ था।