“गेल डीएवी में वार्षिक खेलोत्सव उड़ान का समापन”
औरैया। औरैया जिले के दिबियापुर में गेल गांव स्थित गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को वार्षिक खेल कूद स्पर्धा उड़ान का समापन हुआ। विवेकानंद हाउस ने चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया वहीं दयानंद हाउस ने रनर अप ट्रॉफी जीती। जूनियर वर्ग में श्रीराग कक्षा 8, आंशी सांगवान कक्षा 8 ने बेस्ट एथलीट का पुरस्कार जीता वहीं सीनियर वर्ग में निष्ठा गोयल कक्षा 10 और हेमंत कक्षा 12 ने बेस्ट एथलीट की ट्रॉफी पर कब्जा किया।
गेल गांव के विवेकानंद खेल मैदान पर मंगलवार को एक रंगारंग समारोह में खेलों का आगाज हुआ था।
मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक ( गेल इंडिया लिमिटेड) एस के मेहरोत्रा ने स्पोर्ट्स मीट का ध्वजारोहण किया गया । विद्यालय के चुने हुए खिलाड़ियों ने मशाल को ले कर विवेकानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दौड़ लगाई और मुख्य अतिथि ने ओलंपिक मशाल को प्रज्वलित किया। निष्ठा गोयल कक्षा 10 की छात्रा ने सभी खिलाड़ियों को खेलभावना की शपथ दिलाई। श्री मेहरोत्रा ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने और खेलों द्वारा शारीरिक और मानसिक फिटनेस का जीवन में महत्व बताया। विद्यार्थियों ने इस दौरान अपने योगाभ्यास, ताईकोंडो एक्शन स्किल और लेजियम शो के द्वारा अपने शारीरिक फिटनेस का प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया ।
प्री प्राइमरी सेक्शन के नौनिहालों की जेली फिशरेस, बर्थडे रेस, क्रिसमस रेस, शॉपिंग रेस और रेडी फॉर स्कूल रेस प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहीं।
वहीं 100 मीटर फर्राटा , रिले रेस और रस्साकशी ने दर्शकों को उत्तेजना और उत्साह से भर दिया। ट्रैक एंड फील्ड खेलों शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, लॉन्ग जंप और विभिन्न दौड़ स्पर्धाओं में बालिकाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने क्षमता का प्रदर्शन किया। स्पर्धा के दौरान प्राचार्या श्रीमती दीपा शरण खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते नजर आई।
समापन समारोह के अवसर पर मुक्ता मेहरोत्रा, श्रीमती अंजली त्रिपाठी, चारु वेलमुरुगन और राघवेन्द्र शरण के साथ ए के जैन, मुख्य महाप्रबंधक (गेल इंडिया लिमिटेड) राजीव पांडे प्रधान अध्यापक गेल मॉडल स्कूलमुख्य रूप से उपस्थित थे। स्पर्धा के दौरान भारी संख्या में अभिभावक भी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते नजर आए। स्पर्धा का समापन करते हुए मुख्य अतिथि श्री मेहरोत्रा ने खेल ध्वज उतार कर प्राचार्या दीपा शरण को अगले वर्ष के लिए सौंपा। समारोह के अंत में दीपा शरण ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यालय के खेलकूद प्रशिक्षक असद आलम और नेहा अग्रवाल द्वारा उड़ान स्पर्धा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने पर बधाई दी।