Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरियों से लोग दहशत में

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरियों से लोग दहशत में

by Tejas Khabar
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरियों से लोग दहशत में

औरैया | अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरियों से लोग दहशत में है। शुक्रवार की रात चोरों ने क्षेत्र के गांव बारेपुर में गांव के प्रधान सहित तीन घरों से करोड़ो रूपये के जेबर सहित नगदी पार कर दी है। सुबह चोरी की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा , सीओ अजीतमल भरत पासवान व कोतवाली प्रभारी मुकेश बाबू मौके पर पहुँचे। घटना के बारे में जानकारी की। ग्राम पंचायत भदसान के प्रधान एवं ठेकेदार रविन्द्र कुमार यादव उर्फ श्यामू यादव की पुत्री नित्या का शुक्रवार को जन्मदिन था।

यह भी देखें : योगी ने पुष्पवर्षा कर कांवडियों का किया अभिवादन

वह अपनी पुत्री का जन्मदिन मनाने के बाद खेतों पर बने अपने घर मे पत्नी , माँ और बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने के बाद वही सो गये। चोरों ने सूना घर देख कर मुख्य गेट का ताला तोड़ा और घर मे घुसकर तीन कमरों के ताला तोड़ कर कमरो में गये और कमरे में रखे बक्शे और अलमारी का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे तीन लाख रुपये नगद व अस्सी लाख रुपये के जेबर पार कर दिये। प्रधान श्यामू यादव ने बताया कि भाई रामू और पिता राजा सिंह गुजरात के अहमदाबाद में रहकर ठेकेदारी करते है। सभी का सामान इसी घर मे रखा था। चोर लगभग अस्सी लाख के जेबर और तीन लाख रुपये नगद ले गये।

यह भी देखें : जम्मू आधार शिविर से 7392 तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना

जिसके बाद चोरों ने पड़ोस में रहने वाले दीवान सिंह के सूने घर को निशाना बनाया। गृह स्वामी दीवान सिंह सहित उसके पुत्र शैलेंद्र व प्रेमवीर अपने परिवार सहित बाहर दिल्ली में रहते है। घर पर पुत्रों, पुत्रवधुओं सहित दीवान सिंह का सभी सामान रखा था। घर की देखभाल बड़े भाई लालसिंह करते हैं। वह अपने घर पर सो रहे थे। चोरों ने गेट का ताला तोड़ दिया। अंदर घुसकर कमरों के ताले तोड़ते हुए उनमें रखे बक्से, अलमारी का ताला तोड़ दिया। तथा लाखों के जेवरात पार कर दिए। बताया कि बाहर रह रहे स्वजनों को खबर दे दी गई है। अनुमान है कि लाखों के जेवरात चोरी हो गए हैं। सही जानकारी स्वजन के आने पर हो सकेगी।

यह भी देखें : रिटायर फौजी के घर घुसे चोरों ने नकदी समेत लाखो के जेवरात पार किये

उसके बाद चोरों ने मीरा देवी के घर को निशाना बनाया।

मीरा देवी पत्नी स्व 0 जगत सिंह के पुत्र सुधांशु अपने परिवार सहित बाहर रहता है। दूसरे पुत्र सुधीर भी बाहर रहता है। घर पर मीरा व पुत्रवधू राधा पत्नी सुधीर व उसके पुत्र मौलिक पुत्री यशवी घर पर रहते है। बिजली न आने से घर की छत पर सोने चले गए। चोर दरवाजे के ऊपर का जांगला काटकर घर मे घुसे। कमरे को खोलकर उसमें रखी सेफ और बक्से का ताला तोड़ दिया। बताया कि बच्चो के एडमिशन आदि के लिए 30 हजार रुपए शुक्रवार को स्टेट बैंक से निकाले थे। वह भी घर पर रखे थे। चोरों ने नगदी सहित करीब पांच लाख रुपए के जेवरात पार कर दिए।

सीसीटीवी में नजर आये पांच संदिग्ध

चोरी की घटना में बारेपुर गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित सुभाष यादव के घर पर लगे सीसीटीवी में पांच संदिग्ध लोग नजर आ रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि पांच से अधिक चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।

You may also like

Leave a Comment