Tejas khabar

पीबीआरपी एकैडमी दिबियापुर ने प्रदेश में लहराया परचम

पीबीआरपी एकैडमी दिबियापुर ने प्रदेश में लहराया परचम

पीबीआरपी एकैडमी दिबियापुर ने प्रदेश में लहराया परचम

दिबियापुर। लखनऊ स्थित बाबू केडी सिंह स्टेडियम में आयोजित फर्स्ट स्टेट फ्रेंच किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप मैं पीबीआरपी अकैडमी से कक्षा नौ के छात्र अर्पित सक्सेना ने प्रतिभाग करते हुए अंदर -14 छात्रों ने (50 किलोग्राम भार) वर्ग में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
साथ में अर्पित ने अगले राउंड के नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया। अर्पित ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उसकी यह सफलता में उनके कोच इंद्रजीत सिंह का अहम योगदान है। मै यह गोल्ड मेडल विद्यालय एवं माता पिता को समर्पित करना चाहता हु।

यह भी देखें : अज्ञात वाहन की टक्कर युवक की हुई मौत,मचा कोहराम

गोल्ड मेडल प्राप्त कर अर्पित ने न केवल विद्यालय का नाम बल्कि अपने जिले का नाम भी रोशन किया है। अर्पित के माता पिता ने बताया कि बच्चे के लिए पढ़ाई और खेलकूद दोनो ही समन्वय अत्याधिक आवश्यक है ।विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर दिनेश पांडे ने अर्पित को बधाई देते हुए शुभ आशीष प्रदान किया है एवं भविष्य में आगे यूं ही खेलने के लिए प्रेरणा दी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ कश्यप ने अर्पित की पीठ थप थपा कर हौसला अफजाई की है एवं सभी शिक्षकों ने अर्पित को शुभकामनाएं दी।

यह भी देखें : तेज रफ्तार कार आगे चल रहे कंटेनर में घुसी, तीन की मौत,कई घायल

Exit mobile version