Tejas khabar

तेज रफ्तार कार आगे चल रहे कंटेनर में घुसी, तीन की मौत,कई घायल

तेज रफ्तार कार आगे चल रहे कंटेनर में घुसी, तीन की मौत,कई घायल

तेज रफ्तार कार आगे चल रहे कंटेनर में घुसी, तीन की मौत,कई घायल

औरैया। औरैया में तेज रफ्तार का कहर से इटावा की ओर से कानपुर की जा रही डाक पार्सल की गाड़ी में पीछे से कार ने टक्कर मार दी, औरैया में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं अन्य लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है। मरने वालों में पति, पत्नी और बेटी शामिल है। पुत्र सहित 3 अन्य परिवारीजन गम्भीर घायल है । सूचना मिलने पर एसपी चारू निगम मौके पर पहुंचीं। वहीं सीएम योगी,डिप्टी सीएम केशव प्रसादने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर शोक जताया। औरैया एसपी चारू निगम ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी।

यह भी देखें : लोडर में घुसी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

यह भी देखें : फाल्ट होने से 10 घण्टे गायब रही बिजली आपूर्ति

वहीं अन्य घायलों का इलाज के लिए औरैया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चारों की हालत नाजुक बताया जा रही है। औरैया में सड़क हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली में हुआ। वहीं औरैया में सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ,डिप्टी सीएम केशव ने जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के उच्चाधिकारियों को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए थे।

Exit mobile version