Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा इटावा में आसमान से चमकीला गुब्बारा गिरने से हड़कंप

इटावा में आसमान से चमकीला गुब्बारा गिरने से हड़कंप

by Tejas Khabar
इटावा में आसमान से चमकीला गुब्बारा गिरने से हड़कंप

इटावा । उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बलरई इलाके में गुरुवार देर रात आसमान से एक जगमगाता गुब्बारा जमीन पर गिरने से हड़कंप मच गया हालांकि बाद में पता चला कि गुब्बारा मौसम विभाग से जुड़ा हुआ है। कृषि विभाग के उपनिदेशक आर.एन. सिंह ने आज यहां बताया कि जो जगमगता हुआ गुब्बारा इटावा जिले के बलरई इलाके के बाउथ गांव में पास गिरा है, उसे मध्य प्रदेश स्थित ग्वालियर के मौसम विभाग की ओर से छोड़ा गया था इसके बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि 24 से 48 घंटे तक इस गुब्बारे की लाइफस्टाइल रहती है इसके बाद यह खुद व खुद ही नष्ट हो जाता है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह बताते हैं कि आसमान में जगमगाता हुआ एक गुब्बारा जमीन पर नीचे आ गिरा।

यह भी देखें : इटावा में मंदबुद्धि युवक का शव मिला

जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे और उन्होंने पूरे मामले के बारे में पुलिस को जानकारी दी। जिसकी कृषि विभाग और मौसम विभाग ने संयुक्त रूप से जांच की है जांच में यह बात सामने आई है कि यह जगमगाता हुआ गुब्बारा मौसम विभाग से जुड़ा हुआ है। जसवंतनगर की एसडीएम दीप शिखा ने बताया कि आसमान से गिरे हुए गुब्बारे के बारे में कृषि विभाग और मौसम विभाग की संयुक्त जांच में यह बात स्पष्ट हुई है कि यह गुब्बारा मौसम विभाग से जुड़ा हुआ है इसके बारे में तस्दीक हुआ है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित मौसम विभाग के केंद्र से इसे छोड़ा गया था फिलहाल इसको पुलिस ने सुरक्षित अपने कब्जे में रख लिया है।

You may also like

Leave a Comment