Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश 15 लाख से ज्यादा अकुशल श्रमिकों को मनरेगा में रोजगार मिला- अवनीश अवस्थी

15 लाख से ज्यादा अकुशल श्रमिकों को मनरेगा में रोजगार मिला- अवनीश अवस्थी

by

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने आज लोक भवन स्थित मीडिया सेल में प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि राजस्व वृद्धि के लिए भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुरूप उद्योग धंधों को पूरे सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ संचालित कराया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि औद्योगिक गतिविधियों में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन हो। उन्होंने कहा कि उद्योग धंधों को गति प्रदान करने के लिए आवश्यकतानुसार नीतियों में संशोधन पर विचार किया जाए। जिसके लिए नई सेक्टोरल नीति लाई जाए। सिंगल विंडो प्रणाली को मजबूती से लागू किया जाए साथ ही लेबर फार्म के लिए श्रम विभाग द्वारा कार्य योजना तैयार की जाए। लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों से वापस नहीं लौट पा रहे उत्तर प्रदेश वासियों के आगमन तथा यहां निवासित अन्य राज्य के लोगों के प्रस्थान को सुगम बनाने के उद्देश्य जनसुनवाई पोर्टल jansunwai.up.nic.in पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में लगभग 65000 कामगारों एवं छात्र छात्राओं को लाया गया या एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों से 10 से अधिक ट्रेनें प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं तथा आज पांच छह ट्रेनें आने की संभावना है उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों से 9 ट्रेनें चल चुकी है। 6 और ट्रेनों के चलने पर सहमति हो चुकी है उन्होंने बताया कि प्रदेश में 58,906 ग्राम पंचायतों में से 35,694 ग्राम पंचायतों में मनरेगा का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिसमें 15,46, 896 अकुशल श्रमिक कार्य कर रहे हैं मनरेगा के तहत कार्यरत अकुशल श्रमिकों की संख्या के आधार पर प्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है।

अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कोविड-19 अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि की जाए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के प्रशिक्षण कार्य में तेजी लाई जाए. स्वास्थ्य विभाग के सहायता कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 18018 05143 पर अन्य रोगों के लिए भी उपलब्ध चिकित्सीय परामर्श सेवा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। चिकित्सालयों में बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के समुचित प्रबंध पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि मेडिकल संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए यह अत्यंत आवश्यक है उन्होंने निर्देश दिए हैं कि नई टेस्टिंग लैब की स्थापना के साथ ही वहां पर बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

लॉकडाउन के दौरान पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्यवाई

अवस्थी ने बताया कि कोरोनावायरस के दृष्टिगत प्रदेश में लॉकडाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में अब तक धारा 188 के तहत 37,136 लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की गई प्रदेश में अब तक 31,26,931 वाहनों की सघन चेकिंग में 35, 459 वाहन सीज किए गए चेकिंग अभियान के दौरान 15,03,57,552 रुपए का शमन शुल्क वसूल किया गया आवश्यक सेवाएं हेतु कुल 2,04,644 वाहनों के परमिट जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 743 लोगों के खिलाफ 582 एफ आई आर दर्ज करते हुए 275 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

You may also like

Leave a Comment