Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया जिला अस्पताल में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

जिला अस्पताल में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

by
जिला अस्पताल में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

जिला अस्पताल में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

औरैया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे हक हमारा भी तो है अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को 50 शैय्या जिला अस्पताल में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाती चन्द्रा के नेतृत्व में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस आदि के सम्बंध में जानकारी दी गई। गुरुवार को 50 शैय्या जिला अस्पताल में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में डॉ. अशोक कुमार ने लोगों को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के सम्बंध में जानकारी दी।

यह भी देखें : वाछिंत दो अभियुक्तगणों को अछल्दा पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त दो अदद तमंचा ,कारतूस हुए बरामद

पीएलवी रविदत्त ने मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों के अधिकार, राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभ आदि के सम्बंध में जानकारी दी। इसके साथ ही आगामी 12 नवम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया गया।शिविर में पीएलवी सुधा गुप्ता, पायल राठौर, ब्रजेश कुमार, गौरव सिन्हा, जुबली, रमनलाल यादव, विकास कुमार, रामसेवक, विवेक कुमार, अमित कटियार आदि मौजूद रहे।

यह भी देखें : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में ऑनलाइन आवेदनों में अपूर्ण आवेदन 10 नवंबर तक कर ले पूर्ण

You may also like

Leave a Comment