Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा संगठन को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय गौ सेवा संघ की बैठक का आयोजन

संगठन को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय गौ सेवा संघ की बैठक का आयोजन

by
संगठन को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय गौ सेवा संघ की  बैठक का आयोजन
संगठन को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय गौ सेवा संघ की बैठक का आयोजन

इटावा राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री अनुराग पाठक कें नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने कें लिए राष्ट्रीय गौ सेवा संघ इटावा की बैठक सिचांई डाँक बगाले में आयोजित की गई । जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री ने बैठक में कहा कि हमारे राष्ट्रीय गौ सेवा संघ का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग जुडे क्योंकि गौ शालाओं की स्थिति खराब पड़ी है गौ माता की दुर्दशा हो रही है लेकिन जब हमारे साथ ज्यादा से ज्यादा गौ सेवक जुडेंगे तो गौ शालाओं की माँनिटरिंग अच्छे से हो पाएगी इसके बारें में भी लोगो को जागरूक किया है ।

यह भी देखें : आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत , एक अन्य दंपति गंभीर घायल

और प्रदेश कार्यालय प्रभारी नें कहा कि माँ शब्द गौ माता से है क्योंकि गौ माता अपने दूध से जीवन भर हमारा पालन पोषण करती है एवं सगंठन द्वारा क्या क्या कार्य किए जा रहे हैं जैसे संगठन द्वारा अलग अलग जिलें में नांद अभियान चलाया चल रहा है इस अभियान कें अंतर्गत उन्हें प्यास से राहत मिलेगी इटावा जिला अध्यक्ष रवि कांत दीक्षित ने कहा है |

यह भी देखें : उन्नाव को एक और नये थाने की सौगात

कि लोगों को यह संदेश दिया है कि गौ माता का हिंदू धर्म में क्या महत्व है यह लोगों को जानकारी दी है व गौ सेवा करने के लिए लोगों को प्रेरित किया है अलग-अलग सुझाव दिए हैं जिससे गोसेवा और बेहतर ढंग से हो सके ।
बैठक में मौजूद दीपक पाल,शिवम शर्मा ,नितिन कुमार ,अशोक पंडित, शिवा ठाकुर अन्य लौग मौजूद रहें ।
यह जानकारी मिडिया प्रभारी पं काव्य दुबें ने दी है …

You may also like

Leave a Comment