Home देश देश में अब कोरोना टेस्टिंग पर जोर

देश में अब कोरोना टेस्टिंग पर जोर

by

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शुक्रवार को नई दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर साफ किया कि भारत अभी स्टेज 3 में जाने से बचा हुआ है यह राहत की बात है। देश में आज कोरोना की टेस्टिंग पर जोर है ।देश को हॉटस्पॉट और नॉन हॉटस्पॉट में बांटा गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में 350 से ज्यादा लैब में कोरोना टेस्ट हो रहे हैं।अब तक साढ़े पांच लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं ।लॉक डाउन से कोरोना संक्रमण रोकने में मदद मिली है।डॉ हर्षवर्धन ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से अपील की कि वे हालात की गंभीरता समझें। कोरोना फाइटर्स के लिए 50 -50 लाख का बीमा सुनिश्चित किए जाने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि इसमें ग्राउंड लेवल पर आशा वर्कर तक को जोड़ा गया है। मास्क, वेंटीलेटर आदि का बड़ा प्रबंध किया जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment